logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

W chromosome
डब्ल्यू गुणसूत्र
वह लिंग गुणसूत्र जो युग्मकी लिंग में विद्यमान रहता है जो मादा निर्धारक होता हैं।

wild population
प्रकृत समष्टि
व्यष्टि की प्राकृतिक समष्टि।

wild type
वन्य प्ररूप
ऐसा जीव जो प्रकृतिक समष्टि में प्रमुखतः पाया जाता हैं।

wobble hypothesis
वोबिल परिकल्पना
ऐसी परिकल्पना जिसके अनुसार टी-आर.एन.ए.में यह योग्यता (क्षमता) होती है कि वह एक से अधिक कोडॉन की अभिज्ञान (जी.सी.ए.टी.) कोडॉन के तीसरे बेस के साथ असाधारण युग्मन कर लेता हैं।

wirithing number
रिदिंग संख्या
वह संख्यात्मक मान जो यह संकेत करता है कि एक डी.एन.ए.अपनें द्वैध अक्ष पर कितनी बार कुडलित होता हैं।


logo