logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ideotype
अन्यन्न प्ररुप
पादप प्ररुप का जैविक मॉडल जिसकी सहायता से अधिकतम जीव भार तथा आर्थिक उपज पैदा करने के लिए उपलब्ध संसाधनों का उपयोग दक्षतापूर्वक किया जा सकता हैं।

idiogram
विचित्रारेख, गुणसूत्री-आलेख, इडियोग्राम
कोशिका के गुणसूत्रों के चित्रों या आरेखों का अनुस्तरित विन्यास।

idiosome
विकास, इडियोसोम
तारक काय को आवृत करने वाले रुपांतरित कोशिका द्वव्य प्रदेश जैसी एक परिकल्पित कोशिका इकाई।

idiotype
ईडियोटाइस
विशिष्ट टैक्सोन का एक प्रतिदर्श जो उसके प्ररूप क्षेत्र के बजाय अन्य क्षेत्र से संचयन किया गया हैं।

immune reaction
असंक्राम्य अभिक्रिया
प्रतिजन की अपने प्रतिरक्षी के साथ अभिक्रिया।

immunity in phages
विभोजी असंक्राम्यता
पूर्वविभोजी की वह योग्यता (क्षमता) जो उसी प्रकार के विभोजियों को कोशिका संक्रमित करने से रोकती हैं।

immunity in plasmid
प्लज्मिड असंक्राम्यता
प्लज्मिड की वह क्षमता जो उसी प्रकार के प्लज्मिडों को कोशिका में सुस्थापित करने से रोकती है।

immunoassay
प्रतिरक्षा आमापन
वह प्रक्रिया जिसमें प्रतिरक्षितयों का उपयोग उपयोग पदार्था की पहचान और परिमापन के लिया जाता हैं।

immunaglobulin
प्रतिरक्षा ग्लोब्युलिन
गोलाकार रूधिर प्रोटीन जो प्रतिरक्षी की भांति कार्य करें।

immunotoxin
प्रतिरक्षा आविष
प्रतिरक्षी के साथ संलग्न ऐसा अणु जो प्रतिजन युक्त कोशिकाओं को नष्ट करने में सक्षम हो।


logo