logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

quadriplex
चतुर्घा
एक स्वतः चतुर्गणित (AAAA) जिसमें सभी प्रभावी जीन उपस्थित होते हैं।

quadrivalent
चतुःसंयोजक
अर्धसूत्री विभीजन के समय चार समजात गुणसूत्रों का युग्मन।

qualitative character
गुणात्मक लक्षण
एकअंसतत, प्रत्यक्ष एवं विभेदकारी लक्षण, जैसे वर्ण तथा आकृति।

quantasome
क्वान्टासोम
थायलेकाईड झिल्लिका में स्थित लघुतम प्रकाश संश्लेषण इकाई जिसमे पर्णरहित अणु होते हैं और जो प्रकाश रसायनिक अभिक्रियाओं को करने में समर्थ हैं।

quantitative character
मात्रात्मक लक्षण
एक मापनीय लक्षण जो सतत विभिन्नता जैसे, लंबाई, भार, बुद्धि आदि को प्रदर्शत करता हैं।

quantitative inheritance
मात्रात्मक वंशागति
मापनीय विशेषकों की वंशागति जो बहुत से जीनों की संचयी क्रिया पर निर्भर रहती हैं जिसमें प्रत्येक जीन का अल्प प्रभाव समविष्ट रहता है।

quantitative trait
मात्रात्मक विशेषक
एक विशेषक जो बहुजीनों द्वारा नियंत्रित तथा सतत विभिन्नता दर्शाता हैं।

quick stop
द्रुतरोध
ई.कोली के डी.एन.ए.उत्परिवर्तियों की प्रतिकृति का 42 से पर तत्काल अवसान।

quiescent centre
शांत केंद्र
मूल मेरिस्टेम तथा मूल टोप के मद्य स्थित एक निष्क्रिय क्षेत्र जहां कोशिका विभाजन अवरूध्द होता हैं।


logo