logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

haemoglobin (Hb)
हीमोग्लोबिन
लाल रुधिर कोशिकाओं में विध्यमान लौह-प्रोटीन-वर्णक जो ऑक्सीजन का विभिन्न अंगो में परिवहन करता है।

hair pin loop
केश-पिन-पाश
आर.एन.ए.अथवा डी.एन.ए. के एकल रज्जुक में आसन्न (प्रतिलोमित) पूरक अनुक्रमों के बीच,युग्मी बेस द्वारा संचारित द्विकुंडलीय प्रदेश।

half sib
अर्ध-सिब
अर्ध-सिब वे व्यष्टियां जिनका केवल एक कॉमन-जनक हो।

haploid
अगुणित
कोशिका अथवा जीव में निहित गुणसूत्रों का एकल समुच्चय।

haplosis
अर्धसूत्रीकरण
अर्धसूत्रीविभाजन द्वारा युग्मकीय गुणसूत्र संख्या की स्थापना।

halophyte
लवणोद्भिद
लवण बहुल स्थितियों में उगने वाला पौधा।

haplomitosis
एकसूत्रण (एकसूत्री विभाजन)
एक प्रकार का आरंभिक समसूत्रण जिसमें केंद्रीय कणिकाएं स्पष्ट गुणसूत्रों में विभेदित न होकर तंतु-समूह बनाती है।

haplont
अगुणितक
अगुणित कायिक कोशिकाओं वाला पादप।

haplontic sterility
अगुणितक बन्ध्यता
लैगिक अंगों में अर्धसूत्री विभाजन न होने के कारण अथवा अर्धसूत्रण के आनुवंशिकतया नियंत्रित अपसामान्यता से उत्पन्न बन्ध्यता।

haplo-triple-disomic
अगुणित-त्रिगुणित-द्विकायिक
ऐसी कोशिका जिसमें एक गुणसूत्र कम होता हैं परंतु यह उसी एक भुजा के समगुणसूत्र से प्रतिस्थापित हो जाता है इसके फलस्वरुप गुणसूत्रों की संख्या द्विगुणित के बराबर रहती है परन्तु यह एक भुजा के लिए न्यूनसूत्री तथा दूसरी के लिए एकाधि-सूत्री हो जाती है।


logo