logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

B- chromosome
बी-गुणसूत्र
गौण गुणसूत्र जिसका प्रत्यक्ष रुप से कोई महत्व नही है और जिसके होने या न होने से विशेष हानि नही होती।

B- DNA
बी.-डी.एन.ए.
डी.एन.ए.का सामान्य रुप जिसमें दो रज्जुक सामान्य अक्ष के चारों ओर व्यावर्तिक होकर दक्षिणवर्ती द्विकुंडली बनाता है।

beads on a string
श्रृखला पर मणिकाएँ
क्रोमेटिन की उपसंरचना जो इलेक्ट्रान सूक्ष्म दार्शिका द्वारा डी.एन.ए. की श्रृंखला में मणिकाओं की भांति दिखाई पड़ती है

bidirectional replication
द्वादिशी प्रतिकृति
प्रतिकृति के उदगम से विपिरीत दिशा में डी.एन.ए. की साथ-साथ पनुरावृति।

bimodal curve
द्विबहुलक वक्र
ऐसा आवृत्ति वक्र जिसमें दो विशिष्ट शिखर हों।

binary fission
द्वि-विभाजन
अलौगिक जनन की विधि जिसमें एक कोशिका दो लगभग बराबर भागों में विभाजित होती है।

binomial expansion
द्विपद प्रसरण
दो पद या युक्त व्यंजन का चरघातांकी गुणन,जैसे (a+b)n।

bioassay
जैव आमापन, बायोऐसे
जीव पर किसी पदार्थ अथवा स्थिति के प्रभाव का आकलन।

biological control
जैव नियंत्रण
नाशक जीवों का उनके शत्रुओं या रोगों या द्वारा नियंत्रण।

biological yield
जैविक उपज
पादप की कुल जैव मात्रा उपज।


logo