logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Brownian movement
ब्राउनीगति
कोशिका-द्रव्य-आव्यूह (मैट्रिक्स) में निलंबित कोलाइडी कणों का टेढ़ा-मेढ़ा संचरण जिसे सबसे पहले सन 1827 में रार्बट ब्राउन ने देखा था।

bud sport
कली स्पोर्ट
किसी पादप की शाखा,फूल अथवा फल का आनुवंशिक आधार पर उस पौधे का शेष भाग से भिन्न होना।

buffering genes
उभयप्रतिरोधन जीन
एक बहूजीन-सकुल जो वातावरणी विषमताओं के प्रति किसी प्रमुखजीन की अभिव्यक्ति को इस प्रकार रुपान्तरित करता है कि उसके लक्षण प्ररुपों की विभिन्नता कम हो जाए।

bulk
पुंज
एक समष्टि जिसमें किसी प्रकार का वरणात्मक प्रयास न करके आनुवंशिक रुप से भिन्न-भिन्न प्रकार के पादपों का उंत्पदन एवं अनुरक्षण किया जाता है।

bulk breeding
समुह प्रजनन
आनुवंशिक दृष्टि से पृथक-पृथक स्वपरागित फसलों की समष्टियों का सामूहिक चयन अथवा बीना सामूहिक चयन के एक प्लाट में उगाते हैं जिसमें से एकल पादप संग्रह किया जाता है।

bulk collection
पुंज संग्रह
किसी संग्रह में से कुछ विशिष्ट गुणों के आधार पर एक समान पादपों के समुच्चय को छांट कर एक या अधिक पुंज बनाना

buoyant density
उत्प्लावन घनत्व
जलीय लवण अथवा शर्करा विलयन में निलंबित होने पर किसी अणु अथवा कण का घनत्व

burdo
शाखसंकर
एक प्रकार का कलमसंकर जो स्कन्ध तथा कलम की नाभिकाओं के आपस में नाभिकीय युग्मन के फलस्वरुप उत्पन्न होता है

CAAT Box
कैट बाक्स
सुकेंद्रिक अनुलेखन इकाइयों के आरंभ-बिंदुओं के ऊधर्वप्रवाह पर स्थित संरक्षित अनुक्रम का एक भाग।

callus
कैलस
1. ऊतक संवर्धन से प्राप्त पादप कोशिकाओं की एक अविभेदित संहति।
2. काष्टीय पादपों में घाव पर प्रायः घाव एधा द्वारा विकसित न्यूनाधिक कार्की गौण ऊतक
3. अक्ष के संलग्न घास की अधोवर्ती शल्किका (पेलिया) का सूजा हुआ आधार।
4. परजीवी कवक की जनन-नलिका के चारों ओर की कोशिका भित्ती पर बने पदार्थ की संहति।


logo