logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

biotype
समजीनी प्ररुप, जीव प्ररुप
किसी जाति में कार्य की दृष्टि से विशिष्ट समान आनुवंसिक संघटन वाले व्यष्टियों की समष्टि।

biometry
जीवसंख्यकी, बायोमेट्री
जैव विषयक समस्याओं के अध्य्यन में संख्यकी पद्धतियो का प्रयोग।

bio process
जैव प्रक्रिया
एक प्रक्रम जो अभिष्ट मैलिक अथवा रासायनिक परिवर्तन लाने के लिए जीवित कोशिकाओं का अथवा उनसे व्युत्पत्र अवयवों को प्रयुक्त करता है।

biosensor
बायोसैन्सर
एक युक्ति, प्रायः इलेक्ट्रानिक,जो विशिष्ट यौगिकों को पहचानने के लिए जैव अणुओं का प्रयोग करती है।

biparental mating
द्विजनक संगम
किसी क्रॉस की विसंयोजन पीढ़ियों में चयनात्मक याद्दच्छिक पादपों का अंतःसंगम।

bivalent
युगली
समजात गुणसूत्रों का एक युग्म जो अर्धसूत्री विभाजन की जाइगोटीन प्रवस्था में बनता है

B- line
बी-लाइन
ए-लाइन का उर्वर प्रतिपक्ष जिसमें उर्वरता प्रत्यानयन जीन नही होते और उसका प्रयोग ए-लाइन के अनुरक्षण के लिए नर जनक के रुप में किया जाता है

blending inheritance
संमिश्रण वंशागति
गॉल्टन द्वारा प्रतिपादित परिकल्पना जिसके अनुसार जनकों के वंशानुगत अभिलक्षण संतति में अनुत्क्रमणीय रीति से मिश्रित होते है।

blocked reading frame
अवरुघ पठन फ्रेम
प्रकूटों का एक समुच्चय जोकि अन्त्य प्रकूटों के कारण प्रोटीन संश्लेषण नही कर सकते।

blunt ends
सीमान्त
डी.एन.ए.अणु का वह अंतिम भाग जिस पर जोनो रज्जुक उसी न्यूक्लिओटाइड अवस्था में अनेकल रज्जुक वृद्ध के साथ सामाप्त होते है।


logo