logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

assortative mating
अपव्यूही संगम
आनुवंशिकतः समान प्ररुपों में यादृच्छिक संगम की अधिक आवृत्ति।

aster
एस्टर
सूश्मनालिकाएं जो कोशिका विभाजन की मध्यावस्था के समय कोशिका ध्रुव से विकसित होती है।

asteral mitosis (amphiastral mitosis)
तारकीय समसूत्रण
सूत्रीविभाजन जिसमें तर्कु संरचना तारककेंद्र से संबद्व होती है और जो जन्तुकोशिकाओं और कुछ गतिशील पादप कोशिकाओं में पाई जाती है

astrosphere
एस्ट्रोस्फेपर
ऐस्टर का केंद्र,जहां से किरणों (माइक्रोटचूब्यूल) निकलती है

asynapsis
असूत्रयुग्मन
सर्धसूत्री विभाजन जिसमें समजात गुणसूत्र युग्म नही बनाते।

allenuation
क्षीणन
कुछ जीवाण्विक ओपेरानों की अभिव्यक्ति को नियंत्रित करने से संबद्ब अनुलेखन के समापन का नियमन।

attenuator
क्षीणकारी
यह वह समापक अनुक्रम है जिससे क्षीणन घटित होता है।

attached-X
संलग्न एक्स (x) गुणसूत्र
एक केंद्रीय अवयव जिसमें दो एक्स (x) गुणसूत्र एक गुणसूत्र बिन्दू पर मिलते है

att site
एट साइट
जीवाणु भोजी और जीवाणुगुणसूत्र पर स्थित विस्थल जहां पुनः संयोजन या तो जीवाणु गुणसूत्र में जीवाणु भोजी को समन्वित करता है या जीवाणुगुण सूत्र से उसे उच्छेदित करता है।

autocarp
स्वनिषेचफल
अपने ही परागकण द्वारा निषेचन से उत्पत्र फल।


logo