logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

autophagy
स्वतः भोजिता
कोशिका के निजी एन्जाइमों द्वारा कोशिकीय पदार्थो का पाचन

autogamous (self fertilizing)
स्वयुग्मी
वह जाति जिसमें स्वनिषेचन होता है।

autogamy
स्वतः जनन
वह जनन प्रक्रिया जिसमें युग्मनज का निर्माण उसी पुष्प अथवा उसी पौधे के दो पुष्पों अथवा उसी क्लोनो के दो केन्द्रकों के संलयन द्वारा होता है

autolysis
आत्मलयन, स्वलयन
निजी जल-अपघटनीय एन्जाइमों द्वारा किसी कोशिका का आत्म संहार।

autonomous controlling element
स्वतः नियंत्रक तत्व
मक्का में मिलने वाला एक सक्रिय टान्सपोसोन।

autopolyhaploid
स्वबहुअगुणित
स्वबहुगुणित जातियों का अगुणित।

autopolyploid
स्वबहुगुणित
बहुगुणित जिसमें एक ही जीनोम के बहुविध समुच्चय पाए जाते है।

auto radiography
स्वविकिरणी चित्र
किसी पदार्थ (जैसे डी. एन. ए.) पर किसी रेडियो सक्रिय द्रव्य (जैसे ट्राइटिएटिड थायमीडीन) द्वारा रेडियो अंकित बिम्बचित्र को निश्चित कालाविधि के लिए फिल्म पर जीर्ण-प्रकीर्णनों द्वारा डेवेलप होने के लिए छोड़ दिया जाता है,इस प्रकार प्राप्त फोटोग्राफ को स्वविकिरणी चित्र कहते है।

auto radiography
स्वविकिरण़ी चित्र, विकरणी स्वचित्रण
फोटोग्राफिक फिल्म पर निर्मित बिम्ब के आधार पर रेडियोधर्मिता द्वारा अंकित अणुओं पहचानने की एक प्रक्रिया

autoregulation
आत्मनियमन, स्वनियमन
जीन अभिव्यक्ति की वह नियामक क्रिया-विधि जिसमें जीन का उत्पाद अपनी निजी अभिव्यक्ति को नियमित करता है।


logo