logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

arbovirus
आर्बोवाइरस
संधिपाद वाहित वाईरस।

archebacteria
आर्किबैक्टीरिया
आद्य पूर्वकेंद्रक जिसके जीनोम में ईन्ट्रॉन हो सकते है।

area cross
संकरण क्षेत्र
गत्रे में संकरण करने की एक कॉमान नर द्वारा परागण के लिए स्ववंध्य ईक् क्षु पुष्प (ऐरो) समूहों का पृथक करण एक साथ किया जाता है।

arrhenotopy
अनिषेक पुंजनन
अनिषेकजननीय मादा द्वारा केवल पुंसंतानों का जनन।

artificial seed
कृत्रिम बीज
पात्रे में बने पादपों के आशिक रूप से निर्जीलत कायिक भ्रूण जो जिलेटिनी कैप्सूल में संकोशित होते है

artificial selection
कृत्रिम वरण
समष्टि से वांछित गुणों के आधार पर व्यष्टियों का चयन।

ascites
एसाइट
ऊत्तक-संयोज्य चूहे की पयुदर्या गुहा के भीतर हाईब्रीडोमा का इंजेक्शन लगाने से उत्पत्र कोशिका अर्बुद जिसमें एकक्लोनी प्रतिरक्षियों से भरपूर द्रव्य रहता है।

asexual reproductin
अलैगिक जनन
जनन की एक प्रक्रिया जिसमें युग्मकों के सम्मिलन की आवश्यकता नही होती।

Asite (acceptor site)
ग्राही क्षेत्र
राइबोसोम पर एक स्थल जहां रुपांतरण प्रक्रिया के दौरान एमीनो ऐसिल टी.आर.एन.ए.द्वत आर.एन.ए.के कोडान के साथ सर्वप्रथम संलग्न होता है।

assay
आमापन, ऐसे
पदार्थ के विशिष्ट संरचक तत्व की मात्रात्मक अथवा गुणात्मक निधारण प्रक्रिया


logo