logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Antibody
प्रतिरक्षी
प्रतिरक्षी (एन्टीबाडी) बी.लसीकाण्विक कोशिकाओं से उत्पत्र एक प्रोटीन (प्रतिरक्षाग्लोव्युलिन) है,जो बाहर के खास़ प्रतिजन को पहचान कर प्रतिरक्षा अनुक्रिया को परचालित करता है।

anticoding strand
प्रतिकोडॉन सूत्र, प्रतिकोडॉन रज्जुक
द्वैघ डी.एन.ए.का रज्जुक जो अपने पूरक आर. एन.ए.के संश्लेषण को निर्धशित करने के लिए टैम्पलैट के रुप में प्रयुक्त होता है।

Anticodon
प्रतिकोडॉन, प्रतिप्रकूट
अंतरण आर.एन.ए.न्यूक्लिओटाइडों का त्रिक जो दूत आर.एन.ए. प्रकूट का पूरक होता है।

antigen
प्रतिजन, ऐन्टीजन
एक अणु विशेष जिसका किसी जीव में प्रतिरक्षी के संश्लेषण को प्ररित करता है।

antiparallel
प्रतिसमानान्तर
द्विकुंडली डी.एन.ए.के दो रज्जुको(स्ट्रॉन्डों) का दिकविन्यास जिसमें एक रज्जुक का 5' सिरा दूसरे रज्जुक के 3' सिरे की सीध में रहता है

antiserum
ऐन्टीसीरम, प्रतिसीरम
रुधिर सीरम जिसमें प्रतिरक्षी मौजूद है।

apogamy
अपयुग्मन
युग्मकों से भित्र युग्मकोदूभिद (भ्रूणकोश) कोशिकाओं से परिवर्घित बीजाणुदूभिद

apomeiosis
अप-अर्धसूत्रीविभाजन
निरुद्व या अपूर्ण अर्धसूत्री विभाजन।

apomixis
असंगजनन
अलैगिक जनन का एक प्रकार जिसमें अनिषेचित अंडे से या अंडे से संबद्व कायिक कोशिकाओं से भ्रूण बनता है।

apospory
अपबीजाणुता
बीजाणुदभिद् कायिक कोशिका ओं से युग्मकोदभिद् का परिवर्धन।


logo