logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

aneuploidy
असुगुणिता
किसी जाति के कायिक गुणसूत्र-संख्या की तुलना में एक या अधिक गुणसूत्रों की कमी या अधिकता।

angstrom (A) unit
एंगस्ट्रम मात्रक
0.1 नैनोमीटर

anisoploid
विषम गुणित
विभिन्न गुणसूत्रता स्तर के पादपों का मिश्रण यथा-द्विगुणित तथा चतुर्गुणित पादपों के जनन से उत्पन्न द्विगुणित , त्रिगुणित, तथा चतुर्गुणित पादपों का मिश्रण।

annealing
अनीलीकरण, तापानुशीतन, अनीलन
द्विकुंडली डी.एन.ए.बनाने के लिये पूरक एकल रज्जुओं के मिश्रण को धीरे-धीरे ठंडा करना।

annulate lamella
वलयित पटलिका
अधिकांश सुकेंद्रक अपृष्ठवंशियों की अंतर्द्रव्यी जालिका तथा पृष्ठिवंशियों की अंडक एवं शुक्राणु कोशिका ओं के केन्द्रक आवरण का छिद्र काम्प्लैक्स।

annulus
वलीयका, ऐनुलस
नाभिकीय रंध्र को परिबद्व करने वाली ऐसी वलयाकार संरचना जिसके रंध्रद्नार में परिवेशी कणिकाएं और प्रोटीनमय पदार्थ रहते।

anther
परागकोश
किसी पुष्प के नरजननांग का वह भाग जिसमें परागकण पैदा होते है।

anther culture
पराग संवर्धन
संकर पादपकों के जनन या उत्पादन के लिए पराग कोशों का अंतः पात्रे संवर्धन।

anthesis
प्रफुल्लन (परागोद्भव)
पुष्प का प्रथम खिलन।

antibiosis
प्रतिजीविता
दो जीवों के बीच परस्पर विरोधी साहचर्य जिसमें एक के सामान्य वृद्वि और विकास पर दूसरे का हानिकारक प्रभाव पड़ता है।


logo