logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

amphimixis
उभय मिश्रण, ऐम्फिमिक्सिस
लैंगिक जनन की प्रक्रिया जिसमे अंड (ओवा) तथा शुक्राणु का संयोजन होता है

amphipothic
उभयसंवेदी
ऐसी स्थिति जिसमे अणु में जल विरागी और जल रागी दोनों क्षेत्र विद्यमान रहते है।

amplification
प्रवर्धन
अन्तः गुण सूत्री या बहिर्गणसूत्री डी.एन.ए.के रूप में पाये जाने वाले गुणसूत्र की अतिरिक्त प्रतियों का उत्पादन

amyloplast
मंडलक्क
मंड़ (स्टार्च) के संश्लेषण एवं भंडारण से संबद्ब लवक (प्लास्टिड)।

anaphase
पश्चावस्था, ऐनाफेज़
केंद्रकीय विभाजन की वह अवस्था जिसके अंतर्गत संतति गुणसूत्र पृथक होकर कोशिका के विपरीत ध्रुवों की ओर गतिशील होने लगते हैं।

anastral mitosis
अंतारक सूत्री विभाजन
सूत्रीविभाजन जिसमें तर्कु रचना तारक केंद्र और तारक से संबद्ब नही होता जैसाकि उच्च कोटि के पादपों में होता है

anchoroge dependence
स्थिरकस्थान, लंगरगाह
सामान्य सुकेंद्रिक कोशिकाओ के लिये एक ऐसी आवश्यक सतह जहां वे संलग्न हो सकें और संवर्ध में बढ़ सकें।

androgenesis
पुंजनन
परागकण से व्यष्टि का परिवर्धन।

androsperm
एण्ड्रोस्पर्म
वाई-गुणसूत्र वाही शुक्र-कोशिका।

aneuploid
विषमगुणित
ऐसी कोशिका या जीव जिसमें उसके कायिक गुणसूत्रों की संख्या की अपेक्षा एक या एक से अधिक गुणसूत्र. कम या अधिक होते हैं।


logo