logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ameiosis
एमियोसिस
अर्धसूत्री विभाजनो में से एक विभाजन के निरोध के फलस्वरुप गुणसूत्र संख्या का अन्यूनीकरण।

Ame's test
एम्स परीक्षण
उत्परिवर्तजनीयता के लिए ऐसा जीवाणु परीक्षण जिसका प्रयोग सक्षम कैन्सरजनों को निकालने के लिए किया जाता है।

amino acid
एमीनो अम्ल
कार्बनिक यौगिकों का एक ऐसा वर्ग जिसमें एमीनो (NH2) तथा कार्बौक्सिल (-COOH) समूह अन्तर्निहित रहते हैं और जिसके साथ पार्श्व श्रृंखला भी लगी रहती है। यह प्रोटीन की आधारगत संरचनात्मक इकाई है।

aminoacylation
ऐमिनोएसाईलेशन
टी-आर.एन.ए.ग्राही भुजा के 3 आघ छोर से एमीनो अम्ल का संलगन-प्रकम। यह प्रोटीन संश्लेषण के लिए पूर्वपेक्षित एमीनोऐसील सिथेंटेज के माध्यम से होता है।

aminoacy-Tr .N.A.
ऐमीनोएसिल-स्थानान्तर राईबोन्यक्लीइक अम्ल
एक अन्तरण आर.एन.ए.विशेष जो अपने अन्य छोर पर उपयुक्त अमीनो अम्ल से सहसंयोजक रूप में श्रृंखलित रहता है। यह सहलग्नता अमीनो एसिल अन्तरण आर.एन.ए.के माध्यम से होती है।

aminoacyle-t R.N.A. synthetases
ऐमीनोएसिल-स्थानान्तर राईबोन्यक्लीइक अम्लसिन्थेटेस
ऐसे प्रकिण्व जिसके कारण एमिनो अम्ल अंतरण आर.एन.ए. के 2 अथवा 3-स्थान से,सहसंयोजक बंधकता बनाते है।

aminopterin
ऐमीनोप्टेरिन
फोलिक अम्ल का वह अनुरूप जो डी.एन.ए.संश्लेषण के मुख्य मार्ग में अवरोध उत्पत्र करता है।

amitosis
असूत्रीविभाजन, अमाइटोसिस
ऐसा प्रत्यक्ष केंद्नकीय विभाजन जो तर्कु निर्माण और अभिक्षय गुण सूत्रों के बिना ही घटित होता है।

aminiocentesis
उल्व तरलन प्रक्रिया
गुणसूत्री अनियमितताओं से उल्पत्र कुछ रोगो के निदान के लिए किसी गर्भिणी महिला से उल्ब-तरल प्राप्त करने की प्रक्रिया

amphidiploid (allotetraploid)
उभय द्विगुणित (एलोटेट्राप्लाइड)
ऐसा चतुर्गणित जीव जिसमें दो विभित्र द्वगुणित जातियों के दो जीनोम समुच्चय उपस्थित होते है।


logo