logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

allozymes
एलोज़ाइम
एन्ज़ाइम के वे वैकल्पिक रुप जो एकल विस्थल पर विभित्र युग्म विकल्पियों द्वारा कोडित होते हैं।

alpha D.N.A.
एल्फा डी.एन.ए.
गुणसूत्रों के गुणसूत्र बिंदू क्षेत्र में स्थित डी.एन.ए. के संहत पुनरार्वतन अनुक्रम।

alpha (a) helix
एल्फा हेलिक्स
एक ही पालिपेप्टाइड श्रंखला पर एमीनो-अम्ल सूमूहों के बीच हाइड्रोजन आबंधन से रचित कुंडलिनी विन्यास।

alternate host
एकांतर परपोषी
द्वितीयक परपोषी पादप जाति जो भिन्नाश्रयी किट्ट कवक के जीवन चक्र को पूरा करने के लिए आवश्यक होती है।

alu- equivalent family
ऐल्यूतुल्य कैमिली
स्तनी-जीनोम में अनुक्रमो का वह समुच्चय जो मानवी ऐल्यू फेमिली से संबद्व होता है।

alu family
ऐल्यू फेमिली
मानव जीनोम मे परिक्षिप्त तथा परस्पर संबद्व अनुक्रमों का समुच्चय जिसमे प्रत्येक की लम्बाइ 300 बी.पी.होती है और प्रत्येक अनुक्रम के हर सिरे पर ऐल्यू बिदलन स्थल होता है और इसीलिए इसका यह नाम है।

amber codon
ऐंबर कोडॉन, ऐबर प्रकूट
दूत आर.एन.ए.के तीन निरर्थक प्रकूटों में से एक न्यूक्लिओटाइड त्रिक 'यू ए जी' जो प्रोटीन संश्लेषण प्रकिया को समाप्त कर देता है।

amber mutation
ऐंबर उत्परिवर्तन, ऐंबर म्यूटेशन
डिआक्सीराइबोन्यूक्लीक अम्ल (डी.एन.ए.) में घटित एक ऐसा परिवर्तन जो प्रोटीन में किसी एमिनो-अम्ल को संरुपित करने वाले कोडोन द्वारा पूर्व-अध्यासित स्थल पर एक ऐंबर कॉडोन उत्पत्र करता है।

amber suppressor
ऐंबर निरोधक
एक ऐसा दमनकारी उत्परिवर्तन जो दूत आर.एन.ए.में ऐंबर कॉडोन (यू ए जी) के स्थल पर पॉलिपैप्टाइड में ऐमिनो अम्ल को अन्तर्विष्ट होने होता है।

ambiguous codon
संदिग्ध कोडोन
ऐमिनो अम्ल अनुक्रम के कूटीकरण में समर्थ कोडोन।


logo