logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

alfatoxin
ऐल्फा टोक्सिन
ओराइजे समूह के ऐस्पर्जिलस फ्लेवस कवर द्वारा उत्पादित एक विषाक्त उपापचयज जो कैंसरजनी प्रकृति का होता है।

alien addition line
वाह्य अतिरिक्त वंशानुक्रम
किसी जाति का वह वंशक्रम जिसमें सामान्य कालिक गुणसूत्र पूरक के साथ-साथ सबंधित वन्य जाति या किस्म का एक अतिरिक्त गुणसूत्र पाया जाता है।

alien addition monosomic line
वाह्य एक-न्यूनसूत्रि अतिरिक्त वंशक्रम
ऐसा वंशक्रम जिसमे प्रसामान्य गुणसूत्र पूरक के अतिरिक्त दूसरी जाति से आया एकल गुणसूत्र होता है।

alien disomic addition lines
वाह्य द्विकायिक अतिरिक्त वंशक्रम
ऐसा वंशक्रम जिसमें प्रसामान्य गुणसूत्र पूरक के अतिरिक्त दूसरी जाति के गुणसूत्रों का एक युग्म हो।

aline disomic substitution line
वाह्य द्विकायिक प्रतिस्थापन वंशक्रम
ऐसा वंशक्रम जिसमें गुणसूत्र का एक युग्म अन्य जाति के गुणसूत्र युग्म से प्रतिस्थापित हो जाता है।

aline monosomic substitution line
वाह्य एक-न्यूनसूत्री अतिरिक्त वंशक्रम
ऐसा वंशक्रम जिसमें गुणसूत्र का एक युग्म दूसरी संबद्व जाति के एकल गुणसूत्र से प्रतिस्थपित हो जाता है।

aline substitution
वाह्य प्रतिस्थापन
किसी भिन्न जाति के गुणसूत्र द्वारा किसी जाति के एक या दो गुणसूत्र का प्रतिस्थापना।

A-line
ए-लाइन
कोशिका द्रव्यी नर वंध्य लाइन जिसका प्रयोंग वाणिज्यिक संकर बीज तैयार करने में किया जाता है।

allele (allelomorph)
विकल्पी, युग्मविकल्पी
जीन के दो या दो से अधिक वैकल्पिक रुप जो समजात गूण-सूत्रों के एक ही विस्थल में स्थित हो।

allele frequency
युग्मविकल्पी आवृत्ति
किसी समष्टि मे जीन के अभिनिर्धारित सभी युग्मविकल्पियों का आपेक्षित समानुपात।


logo