logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

accession
अधिमिलन (क) संघ, परिसंघ या महासंघ में शामिल होना । (ख) किसी राज्य द्वारा अन्य राज्यों द्वारा निष्पादित अनुबंध या संधि पर अपने हस्ताक्षर करके उसे स्वीकार कर लेने की प्रक्रिया । इसके द्वारा वह उसकी व्यवस्थाओं का अनुपालन करने के लिए बचनबद्ध हो जाता है ।

accession clause
अधिमिलन खंड किसी संधि में हस प्रकार का खंड जिसके अनुसार संधि के निष्पादित होने पर, अन्य राज्य भी अधिमिलन की प्रक्रिया से इसमें भागीदार हो सकते हैं ।

accreditation
प्रत्यायन राज्य द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों, संगठनों अथवा अन्य राज्यों को प्रतिनिधि अथवा राजदूत नियुक्त करने एवं तत्संबंधी अधिकार प्रदान करने की क्रिया ।

accredited agent
प्रत्यायित एजेंट एक राज्य द्वारा दूसरे राज्य के लिए नियमित रूप से अथवा विशेष प्रयोजन के लिए नियुक्त प्रतिनिधि ।

accretion
उपचय, अभिवृद्धधि राज्य के वर्तमान प्रदेश मे प्राकृतिक कारणों से अथवा भूमि उद्धार कार्यक्रमों के फलस्वरूप होने वाली वृद्धि । इस प्रकार की अभिवृद्धि बहुधा नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी, समुद्र के पीछे हटने, नदियों के मुहाने पर डेल्टा बनने अथवा भूभागीय समुद्र मे टापुओं के उभरने से हो सकती है । इसके अतिरिक्त तटवर्ती समुद्र के सुखाने से भी अनेक देशों में अतिरिक्त भूमि प्राप्त की गई है जैसे नीदरलैंड्स और भारत (बंबई ) में । इस प्रकार प्राप्त अतिरिक्त भूमि संलग्न राज्य का ही अभिन्न भाग मानी जाती है ।

Acheson Plan
एचेसन योजना 1946 में संयुक्त राष्ट्र आणविक ऊर्जा आयोग के समक्ष प्रस्तुत आणविक शक्ति के नियंत्रण वं निरस्त्रीकरण से संबंधित एक प्रस्ताव जो विशिष्ट सलाहकारों की एक परिषद की संस्तुतियों पर आधारित था । इसे एचेसन लिलिथल रिपोर्ट के नाम से जाना जाता है । इस प्रस्ताव में अमेरिकी सरकार ने निम्नलिखित शर्तों पर एक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत अपने आण्विक अस्त्रों के एकाधिकार का परित्याग करना स्वीकार किया था :- (1) नाभिकीय ऊर्जा शक्ति के विकास एवं उपयोग की अवस्थाओं के नियंत्रण के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय आणविक विकास प्राधिकरण की स्थापनाः (2) उपर्युक्त प्राधिकरण को निरीक्षण का असीमित अधिकार दिया जाना ताकि प्रस्तावित व्यवस्था के उल्लंघनों को रोका जा सकेः (3) प्राधिकरण की स्थापना के उपरांत आणविक अस्त्रों के निर्माण पर प्रतिबंध एवं वर्तमान अणविक अस्त्रों के संपूर्ण भंडारों को नष्ट किया जानाः तथा (4) संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में निषेधाधिकार की समाप्ति ताकि कोई महाशक्ति व्यवस्था का उल्लंघन करने पर दंड से बच न सके । इसे बारूक योजना (Baruch Plan) भी कहा जाता है ।

acquiescence
मौन सहमति किसी राज्य द्वारा किसी कार्य अथवा आचरण संबंधी नियम का बिना उसके प्रति स्पष्ट सहमति घोषित किए , व्यवहार में अनुपालन करना उस राज्य की उस नियम या कार्य के प्रति मौन सहमति माना जाता है । इस नियम का विरोध न करना भी मौन सहमति के तुल्य समझा जाता है ।

acquired rights
अर्जित अधिकार राज्य मे रहने वाले व्यक्तियों द्वारा स्थापित कानून के अंतर्गत प्राप्त संपत्ति सबंधी तथा अन्य अधिकार जिनकी प्राप्ति के पीछे कोई असद्भाव न हो । अंतर्राष्ट्रीय विधि की दृष्टि से इस अवधारणा का महत्व यह है कि राज्य परिवर्तन होने की दशा में उत्तराधिकारी सत्ता के लिए भी ये अधिकार बाध्यकारी होते हैं ।

acquisition of citizenship
नागरिकता अर्जन किसी व्यक्ति द्वारा किसी विदेशी राज्य की निर्धारित शर्तों को पूरा करके उसकी नागरिकता प्राप्त करना। इसके संबंध में विभिन्न राज्यों ने विभिन्न सिद्धांत अपनाए हैं । जो सिद्धांत इस समय सबसे अधिक प्रचलित हैं वे इस प्रकार हैं :- (1) जन्म सिद्धांत: इस सिद्धांत के अनुसार कोई भी व्यक्ति उस राष्ट्र का नागरिक माना जाता है जिस राष्ट्र की भूमि पर उसका जन्म हुआ है । (2) रक्त सिद्धांत: इसके अनुसार व्यक्ति की नागरिकता उस देश की मानी जाती है जो उसके माता - पिता की हो । (3) देशीयकरण: (क) इस सिद्धांत के अनुसार यदि किसी स्त्री का विवाह किसी अन्य देश के नागरिक से होता है तो उस स्त्री को पति के देश की नागरिकता प्राप्त हो जाती है । (ख) कुछ राज्य आवेदन करने और निर्धारित शर्तें पूरी करने पर दूसरे देश के किसी नागरिक को अपनी नागरिकता प्रदान पर सकते हैं। (4) विजेता राष्ट्र की नागरिकता: यदि की देश किसी राज्य पर पूर्ण विजय प्राप्त कर लेता है तो विजित राष्ट्र के नागरिक विजेता राष्ट्र के नागरिक माने जाते हैं । (5) अर्पित राज्य: यदि कोई राज्य अपने भूभाग का कोई हिस्सा किसी अन्य राज्य को सौंप देता है तो अर्पित में बसने वाले नागरिक उस राज्य के नागरिक हो सकते हैं जिसमें कि उस भूभाग को सम्मिलित किया गया है ।

acqistion of nationality
राष्ट्रिकता अर्जन दे. acquisition of citizenship.


logo