logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

binding adjudication
बाध्यकारी अधिनिर्णय किसी राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, न्यायाधिकरण, आयोग या किसी अन्य न्यायिक संस्था द्वारा विवादास्पद मामलों में दिया गया वह निर्णय जिसका पालन करने के लिए संबद्ध पक्ष बाधंय होते हैं ।

biological warfare
जैविक युदध ऐसा युद्ध जिसमें मनुष्यों पेड़ - पौधों आदि के लिए घातक विषाणुओं का प्रयोग काय जाए और जिससे र ग, महामारी तथा विषैले पदार्थ फैल जाएँ और मनुष्यों, जीव-जन्तुओं व वनस्पति को नष्ट कर दें ।

Balckstonian doctrine
ब्लैकस्टोन का सिद्धांत, समावेशन सिद्धांत अठारहवीं शताब्दी में ब्लैकस्टोन (1723-1780) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विधि और राष्ट्रीय विधि के संबंध को स्पष्ट करने वाला सिद्धांत जिसके अनुसार प्रथागत अंतर्राष्ट्रीय कानून स्वतः ही सामान्य कानून का हिस्सा और इसलिए राष्ट्रीय कानून का अभिन्न अंग होता है । इसे समावेशन सिद्धांत भी कहते हैं ।

blockade
नाकाबंदी किसी युद्धकारी राज्य द्वारा, युद्धकाल में शत्रु राज्य की व्यापार तथा नौपरिवहन व्यवस्था अवरूद्ध करने के लिए की गी नौसैनिक कार्रवाई । इस कार्रवाई के अंतर्गत शत्रु बंदरगाहों व तट से जलपोतों का आवागमन रोकने के लिए उसके तट एवं बंदरगाहों के आसपास चारों तरफ शत्रु अपना नौसैनिक बेड़ा तैनात कर देता है । नाकाबंदी के उल्लंघन का प्रयास करने वाले जलपोत को नाकाबंदी करने वाला राज्य दंडित कर सकता है ।

booty
लूट का माल किसी राज्य के सैनिकों द्वारा युद्धकाला मे शत्रु - राज्य की भूमि पर से हस्तगत किया गया या अपहृत माल । दे. prize भी ।

boundary
सीमा अंतर्राष्ट्रीय विधि के अनुसार सीमा वह प्राकृतिक या कृत्रिम रेखा है जो किसी राज्य के स्थलीय, सामुदिक एवं आकाशी प्रदेश को परिसीमित करती है । यह राज्य की भूभागीय प्रभुसत्ता की एक महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति है । इसका अंकन मानचित्रों, पुरानी सीमा रेखाओं, नदियों, पहाड़ों आदि के आधार पर किया जाता है ।

boundary commission
सीमांकन आयोग सीमांकन कमीशन दो या अधिक राज्यों की विभाजनकारी सीमाओं को विभिन्न स्थानों पर पारस्परिक सहमति, सहयोग और स्वीकृत साक्ष्य के आधार पर निश्चित या निर्धारित करने वाला आयोग जिसकी स्थापना संबद्ध राज्य किसी संधि या समझौते द्वारा करते हैं ।

boundary river
सीमांत नदी वह नदी जो दो राज्यों मध्य प्रवाहित होने के कारण उनके भूभागीय क्षेत्रों को एक दूसरे से पृथक करती हैं । कभी - कभी यह विवादास्पद हो जाता है कि नदी का बंटवारा इन दोनों राज्यों के बीच किस प्रकार हो। अंतर्राष्ट्रीय विधि मे इस हेतु अनेक नियम प्रतिपादित किए गए हैं । जैसे मध्य रेखा सिद्धांत और थाल्वेग सिद्धांत । बहुधा पारस्परिक संधि समझौते से इस समस्या का समाधान कर लिया जाता है ।

boundary treaty
सीमा संधि दो राज्यों के बीच ऐसी संधि या समझौता जिसके द्वारा उन राज्यों के मध्य सीमा - रेखाओं को निश्चित तता निर्धारित किया जाता है ।

breach of blockade
नाकाबंदी तोड़ना नाकाबंदी का निरीक्षण करने वाले नौसैनिक बेड़े की आँख में धूल झोंककर या उसकी दृष्टि से बचकर जलपोतों का नाकाबंद बंदरगाह या तट में प्रवेश या उससे निर्गमन या उसका प्रयास । यह एक अपचारी कृत्य है और इसके लिए नाकाबंदी करने वाला राज्य दंड दे सकता है ।


logo