logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

ultimatum
पूर्व चेतावनी, अल्टीमेटम युद्ध की घोषणा करने से पूर्व शत्रु पक्ष को भेजा गया प्रपत्र जिसमें उल्लिखित माँग के निर्धारित समय में पूरा न होने पर बिना कीस अन्य औपचारिकता के युद्ध की घोषणा की जा सकती है । इस प्रपत्र को अल्टीमेटम कहते हैं । सन् 1907 के हेग अभिसमय के अंतर्गत यह प्रावधान किया गया था कि पूर्व चेतावनी या अल्टीमेटम या युद्ध की विधिवत घोषणा के बिना युद्ध प्रारंभ नहीं किया जाना चाहिए । परंतु पिचले लगभग 50 वर्णों से इस अभिसमय का अधिक महत्व नहीं रहा है ।

U.N. Charter
संयुक्त राष्ट्र चार्टर आंतर्राष्ट्रीय विधि की दृष्टि से संयुक्त राष्ट्र का चार्टर इस विश्व संगठन का आधारभूत क़ानून है । इस चार्टर के अनुसार इस विश्व संगठन की संरचना, इसके विभिन्न अंगों का गठन और उनके अधिकार तथा कर्तव्य एवं पारस्परिक संबंध निर्दारित होते हं । चार्टर की स्थिति एक बहुराष्रीय संधि की है । संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर 26 जून, 1945 को सान फ्रांसिस्को में 50 राज्यों ने हस्ताक्षर किए थे जो संयुक्त राष्ट्र के मूल संस्थापक राज्य कहे जाते हैं । चार्टर में कुल मिलाकर 111 अनुच्छेद हैं, जिन्हें 19 अध्यायों में विभक्त किया गया है ।

unconditional surrender
पूर्ण समर्पण, अशर्त समर्पण पराजित ह ने पर विजयी राज्य के समक्ष किया गया आत्म - समर्पण जिसके परिणामस्वरूप राज्य पर पूर्ण नियंत्रण और क्षेत्राधिकार विजयी राज्य को प्राप्त हो जाता है और मूल शआसन सत्ता का वैधिक अस्तित्व पूर्णतः समाप्त हो जाता है ।

U.N. Day
संयुक्त राष्ट्र दिवस यद्यपि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर पर 26 जून, 1945 को हस्ताक्षर हो गए थे परंतु 24 अक्तूबर 1945 तक इस चार्टर की संपुष्टि इसके मूल संस्थापक राज्यों द्वारा हुई । अतः यह चार्टर 24 अक्तूबर, 1945 से प्रभावकारी हुआ और इसीलिए यह दिन संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

undeclared war
अघोषित युद्ध ऐसी स्थिति जिसमें किसी राज्य द्वारा किसी दूसरे राज्य के विरूद्ध सशस्त्र सैनिक कार्यवाही की गई हो परंतु दोनों पक्षों में से कोई भी इसे युद्ध - अवस्था मानने लिए तैयार न हो, यद्यपि संबंधित कार्रवाई वस्तुतः और वैधिक दृष्टि से युद्ध ही हो । उदाहरणार्थ 1937 में जापान द्वारा चीन के विरूद्ध की गई सशस्त्र कार्रवाई ।

unfriendly act
अमैत्रीपूर्ण कार्य दे. Hostile act.

unfrindly state
अमित्र राज्य किसी राज्य की दृष्टि में ऐसा विदेशी राज्य जिसका आचरण नीतियाँ अथवा व्यवहार अवैध न होते हे भी उसके हितों के प्रतिकूल हो र इस कारण उसके लिए हानिकारक हो ।

U.N. General Assemble
संयुक्त राष्ट्र महासभा दे. General Assembly.

United Nations High Commission for Refugees (U.N.H.C.R.)
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त इसी स्थापना महासभा द्वारा 1951 में की गई थी । इसका उद्देश्य शरणार्थियों को अस्थायी सहायता व संरक्षण प्रदान करना था । इसने द्वितीय महायुद्ध के दौरान कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय शरणारथी संगठन का स्थान ले लिया । उच्चायुक्त के कार्यालय को केवल प्रशासनिक व्यय के ले संयुक्त राष्ट्र से सहायता मिलती है । अन्य कार्यक्रमों के ले यह ऐच्छिक राष्ट्रीय और वैयक्तिक अनुदानों पर आश्रित रहता है ।

United Nations Organisation (U.N.O)
संयुक्त राष्ट्र संघ व्यवहार में इसे केवल संयुक्त राष्ट्र के नाम से संबोधित किया जाता है । इसकी स्थापना द्वितीय महायुद्ध की समाप्ति पर 26 जून, 1945 को सेन फ्रांसिस्को सम्मेलन मे स्वीकृत एक चार्टर के अंतगर्त हुई थी । इसका मुख्यालय न्यूयार्क (सं.रा. अमेरिका) में है। इसके 50 संस्थापक राज्य थे जिनमें भारत भी एक था परंतु अबयह संख्या लगभग 175 हो गई है । विश्व संगठन के रूप में संयुक्त राषअट्र को राष्ट्र संघ का उत्तराधिकारी माना जाता है । इसके उद्देश्य और सिद्धांत चार्टर में ही दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं उद्देश्य (1) अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना (2) राज्यों के मध्य मैत्रीपूर्ण संबंदों का विकास करना (3) अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का समायोजन करना तता (4) इन उद्देश्यों की प्राप्ति में राज्यों के कार्यों में सामंजस्य स्थापित करना । सिद्धांत (1) संगठन सदस्य - राज्यों की समानता तथा संप्रभुता के सिद्धांत पर आधारित होगा (2) सभी सदस्य - राज्य चार्टर के अंतर्गत वहन किए गए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्विक पालन करेंगे (3) वे अपने अंतर्राष्ट्रीय विवादों का शांतिमय उपायों से इस प्रकार समाधान करेंगे कि अंतर्राष्ट्रीय यांति, सुरक्षा और को कोई खतरा न हो (4) वे अपने परस्पर संबंधों में इस परार बल प्रयोग नहीं करेंगे और न बलप्रयोग की धमकी देंगे जो संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों के प्रतिकूल हो (5) वे संयुक्त राष्ट्री द्वारा चाटर के अनुरूप की गई प्रत्येक कार्रवी मे संयुक्त राष्ट्र की सहयात करेंगे और जिस राज्य के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है उसे काओ सहयाता नहीं देंगे (6) संगठन इस बात का प्रयत्न करेगा कि जो राज्य इसकेसदस्य नहीं भी हैं वे भी जहाँ तक अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक है, इन सिद्धांतों के अनुरूप ही आचरण करेंगे (7) संयुक्त राष्ट्र सदस्य - राज्यों के उन मामलों में ह स्तक्षेप करने का अधिकारी नहीं होगा जो उनके घरेलू क्षत्राधिकार में आते हैं । संयुक्त राष्ट्र के छह मुख्य अंग हैं महासभा, सुरक्षा परिषद्, आर्थिक तात सामाजिक परिषद्, न्यास परिषद्, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय और सचिवालय । संयुक्त राष्ट्र सदस्य - राज्यो का मात्र संख्यात्मक समूह नहीं है अपितु वह स्वयं में अपने सदस्य - राज्यों से भिन्न और सावतंत्र एक वैधिक इकाई है । इतः संयुक्त राष्ट्र को अंतर्राष्ट्रीय विधि का विषय अर्थात एक वैधिक व्यक्ति माना जाता है ।


logo