logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Namibia
नामीबिया दक्षिणी - पश्चमी अफ्रीका को सन् 1966 के पश्चात् नामीबिया कहा जाने लगा । दक्षिणी - पश्चिमी अफ्रीका दक्षिणी अफ्रीकी संघ को अधिदेश व्यवस्थआ के अंतर्गत दिया गया एक अधिदेशित प्रदेश था । यह अधिदेशित प्रदेश था । यह अधिदेशित प्रदेशों में निम्नतम अथवा सी कोटि का प्रदेश था । दूसररे महायुद्ध की समाप्ति पर राष्ट्र संघ का विघटन हो गया और दक्षिणी अफ्रीकी संघ ने यह दृष्टिकोण अपनाया कि राष्ट्र संघ के विघटन से वह अधइदेश व्यवस्था के दायित्वों से मुक्त हो गाय है और उसे संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में याचिका प्रस्तुत की कि उसे दक्षिणी - पश्चिमी अफ्रीका को अपने राज्य में मिलाने की अनुमति दी जाए । महासभा ने इसे अस्वीकार कर दिया । लेकिन दक्षिणी - अफ्रीकी संघ अपनी नीति पर अडिग रहा । उसने नामीबिया के विय में महासभा को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन बंद कर दिए । इधर दक्षिणी - पश्चीमी अफ्रीका में स्वतंत्रता आंदोलन प्रारंभ हो गया और महासबा ने भी 28 अक्तूबर 1966 को एक प्रस्ताव पारित कर याह घोषित कर दिया कि दक्षिणी - पश्चिमी अफ्रीका पर दक्षिणी - अफ्रीकी संघ को दिया गया अधिदेश तत्काल समाप्त किया जाता है और इस प्रदेश के शासन का दायित्व अब प्रत्यक्ष रूप से संयुक्त राष्ट्र संघ का होगा । शासन संचालन के लिए महासबा ने एक समिति का गठन भी कर दिया परंतु दक्षिणी अफ्रीका इस प्रदेश से अपने दावे का परित्याग करने पर सहमत नहीं हुआ । उसने समिति के सदस्यों को प्रदेश में प्रवेश करने की भी अनुमति नही दी । अब दक्षिणी - पश्चिमी अफ्रीका का नाम बदलकर नामीबिया कर दिया गया । विधि की दृष्टि से यह संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा एक शासित प्रदेश बन गाय जोकि अपने - आप मे एक नवीन अवधारण है । परंतु सथ्यात्मक दृष्टि से नामीबिया पर दक्षी - अफ्रीकी संघ का शासन और नियंत्रण बना रहा । यह एक अंतर्राष्ट्रीय विषमता और तनाव की स्थिति थी । इसे समाप्त कनरे के लिए दक्षिणी - अफ्रीकी संघ पर निरंतर दबाव डाला जाता रहा । अंत में दक्षिणी - अफ्रीकी संघ नामीबिया को स्वतंत्र करने प्र सहमत हो गाय ।

nationality
राष्ट्रिकता, राष्टरीयता किसी व्यक्ति द्वारा जन्म के आधार पर अथवा देशईयकरण की प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त नागरिकता । वस्तुतः नागरिकता और राष्ट्रिकता पर्यायवाची कहे जा सकते हैं । विदेशियों द्वारा नागरिकता अथवा राष्ट्रिकता की प्राप्त संबंधित राज्य के नियमानुसार की जा सकती है । सन् 1948 के मानव अधिकार घोषण - पत्र के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रिकता का अधिकार है । वास्तव में राष्ट्रिकता अथवा नागरिकता व्यक्ति को राज्य से जोड़ने वाली कड़ी है जिससे उसेक अधिकार और कर्तव् निर्धारित होते हैं । राष्ट्रिकता के कारण प्रत्येक व्यक्ति राज्य के कानूनों के अधीन रहता है । रपाज्य के प्रति व्यक्ति की निष्ठा का भी यही आधार हैं । अधिकार के रूप में व्यक्ति को सदैव अपने राज्य से संरक्षण पाने का अधिकार रहता है, विशेषकर यदि वह किसी अन्य देश में है और वहाँ उसके जान एवं माल की हानि होती है या उसके साथ न्याय वंचन होता है तो वह अपने राज्य से अपने संरक्षण के लिए उचित उपाय करने की माँग कर सकता है । बहुथा राज्य अपने नागरिकों का प्रत्यर्पण किसी दूसरे देश को नहीं करते, दूसरे देशों मे उनके द्वारा अपराध होने पर वे स्वयं उसके विरूद्ध कार्यवाही करने का दावा करते हैं । राष्ट्रिकता को लेकर अनेक वैधिक समस्याएँ उत्पन्न हुई हैं जिनमें दोहरी नागरिकता और राज्यविहीनता विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं ।

nationality principle
राष्ट्रिकता सिद्धांत वह सिद्धांत जिसके अनुसार किसी भी घटना में क्षेत्राधिकार का दावा राष्ट्रिकता के आधार पर किया जाता है । दे. Active natinalilty principle भी ।

nationality theory of jurisdiction
क्षेत्राधिकार का राष्ट्रीयता सिद्धांत वह सिद्धांत जिसके अनुसार क्षेत्राधिकार का निर्धारण घटना स्थल से न होकर घटना अथवा अपराध के कर्ता की राष्ट्रीयता से होता है । विदेशों में अपने नागरिकों पर किसी राज् के क्षेत्राधिकार का यही आधार है । इस प्रकार के क्षेत्राधिकार को वैयक्तिक क्षेत्राधिकार कहा जाता है ।

national self determination
राष्ट्रीय आत्मनिर्णय प्रत्येक राष्ट्र का अपनी शासन प्रणाली स्वेच्छानुसार निर्धारित करने का अधिकार जिसके लिए उसका एक

national waters
राष्ट्रीय जलक्षेत्र किसी राज्य के प्रदेश में स्थित वे जलक्षेत्र जैसे, नदियाँ, खाड़ियाँ, बंदरगाह, महरें, झीलें आदि जो राज्य के पूर्म क्षेत्राधिकार एवं नियंत्रण मे होते हैं । राष्ट्रीय जलक्षेत्रों मे संभवतः देश के भूभागीय समुद्र एवं मत्स्यहरण - क्षेत्र को भी शामिल किया जा सकता है ।

NATO
नाटो, उत्तरी एटलांटिक संधि संगठन साम्यवादी प्रसार के खतरे के विरूद्ध 1949 म गठित एक क्षेत्रीय सैनिक संगठन । इसका गठन संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रयासों के फलस्वरूप किया गया था । उक्त संगठन के सदस्य देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका,युनाइटेड किंगडम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इली,पुर्तगाल, डेनमार्क, नावे, आइसलैंड, बैल्ज़ियम, हालैंड, लक्समब्रग, ग्रीस तथा टर्की शामिल हैं । इस संगठन का मुख्य उद्देश्य संबंधित देशों की सामूहिक सुरक्षा की व्यवस्था करना है । इसका स्थायी सैनिक मुख्यालय बैल्ज़ियम की राजधानी ब्रुसेल्स मे स्थित है ।

natural boundary
प्राकृतिक सीमा दो राज्यों के भूभागों को पृथक् करने वाले प्राकृतिक विभाजक जैसे नदी - नाले, चट्टानें, समुद्रतट, पर्वतमाला आदि ।

naturalist school
प्रकृतिवादी संप्रदाय अंतर्राष्ट्रीय विदि के आधार के संबंध में विद्वानों का वह समूह जो प्राकृतिक विधि को अंतर्राष्ट्रीय विदि का आधार एवं स्रोत मानता है । इन विद्वानों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय विदि को प्राकृतिक विधि के उन सर्वव्यापी नियमों का संग्रह कहा जा सकात है जो राज्यों के पारस्परिक संबंधों में लागू होते हैं । प्राकृतिवादी के समर्थकों में प्यूफनडार्फ, टामसियम, फ्रांसिस अचेसन, टॉमस रदरफोर्थ, जीन बार्बेरक, जीन जैक्स बर्लामाकी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं ।

naturalization
देशीयकरण व्यक्तियों द्वारा किसी विदेशी राज्य की नागरिकता प्राप्त करना । ऐसा विदेशी राज्य के काननों के अंतर्गत निर्धारित शर्तों को पूरा करके काय जा सकता है जैसे दीर्घ निवास से, अचल संपत्ति प्राप्त करके, विवाह आदि से । परंतु विभिन्न देशों में इसके लिए विभिन्न नियम हैं । दे. acquisition of citizenship भी ।


logo