logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Taiwan
ताइवान चीन का एक भाग ताइवान और कुछ अन्य टापू, जिन्हें पहले फारमोसा कहा जाता था । 1949 में चीनी भू - भाग पर माओ-त्स-तुंग के नेतृत्व में साम्यवादी दल का आधिपत्य हो जाने के उपरांत चांगकाई शेक की राष्ट्रवादी सरकार ताइवैन में शरण ल ने के लिए विवश हुई और वहीं से पूरे चीन का शासक होने के दावा करने लगी, यहाँ तक कि सुरक्षा परिषद् के स्थायी स्थान पर भी उसी का प्रतिनिधि आसीन रहा । तब से 1971 तक बराबर यह प्रयास होता रह कि राष्ट्रवादी चीन का स्थान साम्यवादी चीन को दे दिया जाए । 1971 में यह प्रयास सफल हुआ परंतु ताइवान पर राष्ट्रवादीयों का आधिपत्य बना रहा । वस्तुतः ताइवान अब एक स्वतंत्र इकाई हो गाय है यद्यपि चीन का उस पर दावा बराबर बना हुआ है ।

termination of diplomatic mission
राजनयिक मिशन की स्माप्ति राजनयिक मिशन की समाप्ति अनेक प्रकार से हो सकती है । इनमें निम्न लिखित विधियाँ प्रमुख हैं :- 1. प्रत्यायित राज्य द्वारा अपने राजदूत को वापस बुला लाय जाना ; 2. प्रत्यायित राज्य द्वारा इस बात की अधिसूचना देने पर कि राजदूत का कार्य समाप्त हो गाय है ; 3. जहां राजदूत प्रत्यायित है, उस देश द्वारा उसे वापस बुलाए जाने की मां किए जाने पर ; 4. जहाँ राजदूत प्रत्यायितहै, उस राज्य द्वारा किसी राजदूत को अवाँछित व्यक्तिघोषित कर दिए जाने पर ; और 5. विशेष मिशनों का समापन उनके उद्देश्य की पूर्ति के साथ हो जाता है ।

termination of occupation
आधिपत्य की समाप्ति आधिपत्य के अंत का अर्थ यह है कि वैध संप्रभु द्वारा पुनः सत्ता प राप्त कर लेना अथवा संबंधित प्रदेश का अंतिम रूप से निपटारा कर दिया जाना । अधिपत्य की समाप्ति के निम्नलिखित उपाय हैं :- 1. प्रदेश को वैध संप्रभु द्वारा शत्रु आधिपत्य से मुक्त करा लिया जाए ; 2. स्थानीय जनता के सफल विद्रोह से विदेशी आधिपत्य समाप्त हो जाए ; 3. शआंति - संधि के अंतर्गत प्रदेश को मूल संप्रभु को लौटा दिया जाए या वह शत्रु - राज्य में मिला लिया जाए और 4. प्रदेश को एकपक्षीय घोषणा द्वारा विजेता राज्य अपने प्रदेश का भाग बना ले ।

termination of treaty
संधि की समाप्ति प्रायः संधियाँ एक निश्चित अवधि के लिए की जाती हैं । अवधि समाप्त हो जाने पर संधि स्वतः समाप्त समझी जाती है जब तक कि संबंधित पक्षकारों की पारस्परिक सहमति से निर्धारित प्रक्रिया द्वारा उसका नवीकरण न कर दिया जाए । अंतर्राष्ट्रीय विधि अवधि पूर्ण होने से पूर्व भी संधि की समाप्ति के नियम निर्धारित करती है, जो इस प्रकार है :- 1. संबंधित पक्षकारों की पारस्परिक सहमति से ; 2. संबंधित राज्यों में युद्ध छिड़ जाने से भी कुछ संधियाँ विशेषकर द्विपक्षीय संधियाँ समाप्त हो जाती है ; 3. यदि एक पक्ष द्विपक्षीय या बहुपक्षीय संधि का पालन न करे तो दूसरा पक्ष या अन्य पक्ष उस संधि के पालन न करने का दावा कर सकते हैं ; 4. यदि उन परिस्थितियों मे आमूल - चूल परिवर्तन आ जाए जो संधि - संपादन की आवश्यक दशाएँ थी ; और 5. यदि एक पक्षकार का अस्तित्व ही समाप्त हो जाए तो द्विपक्षीय संधियाँ समाप्त मानी जाती हैं ।

termination of war
युद्ध की समाप्ति युद्ध की समाप्ति निम्न तरीकों से हो सकती है :- 1. सशस्त्र कार्रवाई रोक दिए जाने से ; 2. शत्रु - प्रदेश पर विजय प्राप्ति के उपरांत युद्धकारी द्वारा एकपक्षीय घोषणा करके शत्रु - प्रदेश को अपने राज्य में मिला लिए जाने से ; 3. शांति - संधि के द्वारा और 4. संबंधित युद्धकारियों के द्वारा स्वीकृत किसी भी अन्य उपाय द्वारा ।

terra nullius
स्वामीविहीन भूमि दे. No man's land.

territorial asylum
प्रादेशिक शरण जब कोई राज्य किसी व्यक्ति को अपने प्रदेश में शरण देता है तो वह प्रादेशिक शरण कहलाती है । प्रदेश पर पूर्ण प्रभुसत्ता होने के कारण राज्य को यह अधिकार है कि वह किसी भी व्यक्ति को चाहे वह किसी प्रकार का अपराधी भी क्यों न हो अपने यहाँ प्रवेश करने ठहरने की अनुमति प्रदान कर शरण दे सकता है बशर्ते किसी संधि द्वारा उसने ऐसा करने पर कोई प्रतिबंध लगाना स्वीकार न कर लिया हो ।

territorial controversies
भूभागीय विवाद राज्यों के भूभाग संबंधी पारस्परिक मतभेद अथवा विवादि जिनेहें वे अंतर्राष्ट्रीय विधि के विभिन्न नियमों के अंतर्गत पारस्परिक वार्ताओं द्वारा सुलझाने का प्रयत्न करते हैं । प्रायः राज्यों के पारस्परिक दावे ऐतिहासिक तथ्यों, खोज,. आधिपत्य आदि पर आधारित होते हैं ।

territoriality principle
प्रादेशीयता सिद्धांत वह सिद्धांत जिसके अनुसार किसी राज्य द्वारा क्षेत्राधिकार का दावा इस आधार पर किया जाता है कि संबंधित व्यक्ति अथवा वस्तु उसकी प्रादेशिक सीमाओं में है अथवा संबंधित घटना उसकी प्रादेशिक सीमा में घटित हुई है ।

territorial jurisdiction
भूभागीय अधिकार - क्षेत्र प्रादेशिक सीमा से निर्धारित अधिकार - क्षेत्र जिसमें व्यापक रूप से (1) भीतरी भूभाग (2) अंतर्देशीय जल - क्षेत्र (3) भूभागीयसमुद्र, और (4) एक निश्चित सीमा तक आकाशीय भाग एवं इन विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले निवासी तथा वस्तुएँ सम्मिलित होती है । उनमें स्थित प्रत्येक वस्तु, रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति और घटने वाली प्रत्येक घटना पर उस राज्य के कानून लागू होते हैं ।


logo