logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

zone of occupation
अध्यासित क्षेत्र आधिपत्य अधीन क्षेत्र शत्रु प्रदेश का वह भाग, संभाग अथवा क्षेत्र जिस पर युद्धकारी राज्य की सेनाओं ने अपना नियंत्रण और प्रभुत्व स्थापित कार लिया हो । यद्यपि इससे उस प्रदेश की संप्रभुता का स्थानांतरण नहीं होता परंतु युद्धकारी उद्देश्यों के लिए यह क्षेत्र आधिपत्यकर्ता युद्धकारी के प्रदेश का भाग माना जाता ह और इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय दायित्व भी उसी का होता है ।

zone of operation
सैनिक संक्रिया क्षेत्र वह क्षेत्र अथवा स्थान जहाँ परस्पर विरोधी सेनाओं द्वारा युद्ध तथा युद्धात्मक क्रियाकलाप का संचालन किया जाता है । यह क्षेत्र भूमि, समुद्र अथवा आकाश कुछ भी हो सकता है ।

zone of peace
शांति क्षेत्र दे. Peace zone.


logo