logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

cabotage
आंतरिक परिवहन किसी समुद्री राज्य में उसके तटीय नौपरिवहन अर्थात् उसके एक बंदरगाह से दूसरे बंदरगाह तक माल एवं यात्री लाने - ले जाने की सेवा उस राज्य द्वारा स्थानीय नौपरिवहन कंपनियों के लिए आरक्षित कर देना और विदेशी जलपोतों को इसमें भाग लेने की अनुमति न देना । यही स्थिति हवाई आंतरिक परिवहन की भी है । इसमें भी विदेशी कंपनियों को किसी राज्यके दो हवाई अड्डों के बीच यात्री या माल उठाने की अनुमति नहीं दी जाती ।

Calvo clause
काल्वो खंड कीस विदेशी नागरिक और किसी राज्य की सरकार मे हुई किसी संविदा का वह प्रावधान जिसके अंतर्गत वह विदेशई यह स्वीकार कर लेता ह कि उस संविदा से पैदा होने वाले प्रश्नों के समाधान के लिए वह अपने राज्य की सरकार का संरक्षण या सहायता नहीं लोगा । इसके अनुसार संविदा से उत्पन्न होने वाली शंकाओं तथा झगड़ों का निबटारा राज्य के सक्षम अधिकरण ही राज्य - विधि के अनुसार करेंगे । इस नागरिक का राज्य इस विषय में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकेगा । इसका प्रतिपादन अर्जेन्टना के विधिवेत्ता काल्वो ने किया ।

Calvo doctrine
काल्वो सिद्धांत अर्जेन्टीना के विधिवेत्ता काल्वो ने इस सिद्धांत का प्रतिपादन किया कि क ई र्जाय गृह युद्ध अथवा आंतरिक विद्रोह की स्थिति में राज्य में रहने वाले विदेशियों को हुई क्षति के उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता । इस सिद्धांत के पीछे दो उद्देश्य थे (1) शक्तिशाली राज्य अपने नागरिकों की क्षतिपूर्ति के बहाने निर्बल राज्यों में हस्तक्षेप न कर सके, और (2) विद्रोह अथवा गृहयुद्ध से क्षतिग्रस्त होने पर विदेशी व्यक्ति स्थानीय नागरिकों की अपेक्षा अतिरिक्त संरक्षण अथवा क्षतिपूर्ति न पा सके ।

cannon - shot rule
तोपमार नियम, तीन मील का नियम वह नियम जिसेक अनुसार समुद्र तटवर्ती राज्य समुद्र में केवल वहीं तक अपनी प्रभुसत्ता स्थापित कर सकता है जहाँ तक तोप का गोला मार कर सकता है । अठारहीं शताब्दी में यह धारणा थी कि वह दूरी 3 मील है । इसी कारण से भूभागीय समुद्र के 3 मील के नियम की दूरी के सिद्धांत का प्रतिपादन हुआ । अब यह दूरी 12 समुद्री मील मानी जाती है । 1982 के समुद्री अभिसमय में यही व्यवस्थआ है ।

cartographic aggression
मानचित्रीय आक्रमण किसी राज्य द्वारा अपने अधिकृत मानचित्रों में किसी दूसरे विशएषकर पड़ौसी राज्य अथवा राज्यों के प्रदेश या प्रदेशों को अपना भूभाग दिखाना मानचित्रीय आक्रमण कहलाता है । उदाहरण के लिए चीन के मानचित्रों में भारत भूमि के उत्तरी और उत्तरपूर्वी क्षेत्रों के भाग दिखाए गए हैं जिनके विरूद्ध भारत निरंतर आपत्ति करता आया है ।

Case law
निर्णय विधि अंतर्राष्ट्रीय विधि का एक महत्वपूर्ण स्रोत विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय या न्यायाधिकरणों और राष्ट्रीय न्यायालयों द्वारा विभिन्न विवादों में दिए गए निर्णय भी होते हैं या इन निर्णयों को विवादों के विभिन्न पक्षकार नजीरों रूप में प्रसुत्त करते हैं । यद्यपपि न्यायालय द्वारा इनको मानना आवश्यक नहीं है परंतु ये न्यायालय को प्रबावित अवश्य करते हैं और कालांतर में ये प्रथागत अंतर्राष्ट्रीय विधि का रूप ग्रहण करके अंतर्राष्ट्रीय विधि के विकास में सहायक होते हैं ।

casus belli
युद्ध - कारण यदि कोई राज्य किसी अन्य राज्य के विरूद्ध कोई ऐ कार्य करता है जिससे उस राज्य को युद्ध - घोषणा करने का अवसर या बहाना या औचित्य मिल जाए तो ऐसी घटना, परिस्थित अथवा कार्य को युद्ध - क रण कहा जाता है ।

cease fire
युद्ध विराम युद्धरत राज्यों की सेनाओं के मध्य आपसी समझौते के अंतर्गत अथवा एकपक्षीय निर्णय के द्वारा अस्थायी रूप से सशस्त्र कार्रवाई बंद करने की घोषणा ।

cessation of hostilities
सशस्त्र कार्रवी स्थान बिना किसी समझौते या शांति संधि के दोनों युद्धरत पक्षों द्वारा सशस्त्र कार्रवाई बंद कर दिया जाना । इसका प रिणाम यह होता ह कि दोनों के पार्स्परिक संबंधों में अनिश्चितता बनी रहती है ।

cession
अर्पण एक राज्य द्वारा अपने राज्य का कोई प्रेदश दूसरे राज्य को प्रदान कर देना । अर्पण किसी संधि द्वारा ऐच्छिक और अनैच्छिक दोनों प्रकार से किया जा सकता है । ऐच्छिक अर्पण बिक्री, विनिमय, भेंट अथवा दान द्वारा हो सकता है जबकि अनैच्छिक अर्पण युद्ध में हार जाने वाले राज्य को विजयी राज्य के प्रति करना होता है ।


logo