logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

quarantine
संगरोध सन् 1962 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने क्यूबा में सोवियत संघ द्वारा नाभिकीय अस्त्र - शस्त्र भेजे जाने का इस आधार पर विरोध किया कि ये अस्त्र - शस्त्र अमेरिकी महाद्वीप की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं, सोवियत संघ इनको भेजना बंद करे और जो भेजे जा चुके हैं उन्हें वहाँ से हटा ले । सोवियत संघ से कोई संतोषजंनक आश्वासन न मिलने पर संयुक्त राज्य अमेरिका ने यह घोषमा की कि वह क्यूबा जाने वाले प्रत्येक सोवियत पोत की तलाशी लेगा और नाभिकीय अस्त्र पाए जाने पर उन्हें उतार लेगा । इस घटना को क्यूबा का संगरोध कहा गया है, क्योंकि यह परंपरागत नाकेबंदी से भिन्न था । इसका उद्देश्य क्यूबा के जलपोतों के अपने बंदरगाहों में आवागमन पर रोक लगाना नहीं था । इसका उद्देश्य केवल सोवियत जलपोतों को क्यूबा में प्रक्षेपणास्त्र तथा अन्य आक्रामक शस्त्र ले जाने से रोकना था । यह इस प्रकार की पहली घटना ती। वैधिक दृष्टि से कोई संकट उत्पन्न नहीं हुआ क्योंकि संयुक्त राज्य अनमेरिका की धमकी प्रभावी सिद्ध हुई और सोवियत संघ ने क्यूबा को नाभिकीय आक्रामक अस्त्र - शस्त्र देना बंद कर दिया ।

quasi - neutrality
तटस्थवत्ता, ताटस्थ्यतुल्यता अभी तक यह पद अंतर्राष्ट्रीय विधि का एक सुस्थापित अथवा सुनिश्चित पद नहीं कहा जा सकता है। कुछ विद्वानों ने उन परिस्थितियों में ऐसे राज्यों की वैधिक स्थिति के लिए इस विशेषण का प्रयोग किया है जब संयुक्तराष्ट्र संघ शांति बनाए रखने के लिए कोई सशस्त्र कार्रवाई कर रहा हो और जो राज्य इस सशस्त्र कार्रवाई में बाग ने ले रहे हो । ऐसे राज्यों की स्थिति को तटस्थता की स्थिति न कहकर तटस्थवत्ताय ताटस्थ्यतुल्यता की स्थिति कहा जा सकता है । इनको तटस्थ इसलिए नहीं कहा जा सकता क्योंकि संयुक्त राष्ट्र संघ की कोई भी कार्रवाई सभी राज्यों की ओर से की जाती है चाहे न्हें सैनिक कार्रवाई में भाग लेने के लिए न भी कहा जाए । इसके अतिरिक्त उन्हें सैनिक सहायता के अतिरिक्त अन्य प्रकार से संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्रवाई में सहायता देने के लिए कहा जा सकता है - जैसे, जलपोतों और वायुयानों को तेल देने के लिए, अपने प्रदेश से सैनिक यानों एवं सैनिक टुकड़ियों का पारगमन करने के लिए, आदि । वास्तव में तटस्थवत्ता या ताटस्थ्यतुल्यता गैर युद्धकारिता के समरूप हैं । गैर - युद्धकारिता उस राज्य की स्थिति को कहते हैं, जो युद्ध छिड़ने पर यद्यपि किसी भी पक्ष की ओर से भागीदार नहीं होता फिर भी दोनों पक्षों में से किसी एक को नैतिक वं भौतिक सहायता देता है । यह स्थिति दोनों महायुद्धों के प्रारंभिक चरणों में संयुक्त राज्य अमेरिका की थी । दे.non - belligerency भी ।


logo