logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

casus belli
युद्ध - कारण यदि कोई राज्य किसी अन्य राज्य के विरूद्ध कोई ऐ कार्य करता है जिससे उस राज्य को युद्ध - घोषणा करने का अवसर या बहाना या औचित्य मिल जाए तो ऐसी घटना, परिस्थित अथवा कार्य को युद्ध - क रण कहा जाता है ।

cease fire
युद्ध विराम युद्धरत राज्यों की सेनाओं के मध्य आपसी समझौते के अंतर्गत अथवा एकपक्षीय निर्णय के द्वारा अस्थायी रूप से सशस्त्र कार्रवाई बंद करने की घोषणा ।

cessation of hostilities
सशस्त्र कार्रवी स्थान बिना किसी समझौते या शांति संधि के दोनों युद्धरत पक्षों द्वारा सशस्त्र कार्रवाई बंद कर दिया जाना । इसका प रिणाम यह होता ह कि दोनों के पार्स्परिक संबंधों में अनिश्चितता बनी रहती है ।

cession
अर्पण एक राज्य द्वारा अपने राज्य का कोई प्रेदश दूसरे राज्य को प्रदान कर देना । अर्पण किसी संधि द्वारा ऐच्छिक और अनैच्छिक दोनों प्रकार से किया जा सकता है । ऐच्छिक अर्पण बिक्री, विनिमय, भेंट अथवा दान द्वारा हो सकता है जबकि अनैच्छिक अर्पण युद्ध में हार जाने वाले राज्य को विजयी राज्य के प्रति करना होता है ।

charge d'affaires
कार्यदूत 1815 के वियना विनियमों के अनुसार राजदूतों के तीन वर्ग किए गए थे जिनमें निम्नतम वर्ग कार्यदूतों का था । 1961 के वियना कन्वेंशन में भी यही स्थिति है । इनकी विशेषता यह है कि यह एक राज्याध्या द्वारा दूसरे राज्याध्यक्षों को न भेजे जाकर एक राज्य के मंत्रालय द्वारा दूसरे देश के विदेश मंत्रालय में भेजे जाते हैं । इनको महामहिम क हकर भी संबोधित नहीं किया जाता ।

Chicago Convention
शिकागो अभिसमय दे. Air transport agreement.

civil war
गृहयुद्ध एक ही देश या राष्ट्र के विभिन्न समूहों, गुटों या दलों में सत्ता पाने के लिए सशस्त्र संग्राम अथवा स्थापित सत्ता को सशस्त्र चुनौती और उससे उत्पन्न सशस्त्र संघर्ष ।

classical international law
पुरातन अंतर्राष्ट्रीय विधि राज्यों के पारस्परिक संबंधों को विनियमित करने वाले वे कानून या नियम जिसके विषय केवल राज्य ही माने जाते हैं और अंतर्राष्ट्रीय विधि का उद्देश्य राज्यों के केवल राजनयिक संबंधों को नियमित करना और उनके मध्य शांति बनाए रखना ही है । इस मत के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय विधि का एकमात्र स्रोत भी राज्यों की सहमति हैं ।

closed port
प्रतिबंधित बंदरगाह किन्हीं दो या अधिक राज्यों मे युद्ध की संक्रियाओं के मध्य कीस एक राज्य के भूभाग का वह बंदरगाह अथवा पत्त्न जिसमें न केवल संबंधित शत्रु राज्यों के बल्कि विश्व के अन्य मित्र राज्यों के युद्धपोतों, व्यापार पोतों तथा अन्य प्रकार के समुद्री तथा वायु यातायात के साधनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई हो ।

closed sea
प्रतिबंधित सागर, निषिद्ध सागर समुद्र का वह भाग जिस पर तटवर्ती राज्य द्वारा विदेशी जलपोतों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो । प्रायः राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण ऐसा किया जा सकता है ।


logo