logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

airlift
वायुवहन (1) वायुयान द्वारा कुमक अथवा रसद - पानी पहुँचाना जैसे, बर्लिन नाकाबंदी के समय पश्चिमी राष्ट्रों द्वारा वहाँ वायुयानों से आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाई गई थी । (2) शत्रु सेना से घिरी या आपदग्रस्त सेना को हेलीकाप्टरों आदि के द्वारा सुरक्षित क्षेत्र मे पहुँचाना ।

air passage
वायुमार्ग दे. Air corridor.

air sovereignty
आकाशी प्रभुसत्ता, हवाई प्रभुता प्रत्येक देश को अपने भूभाग और जल क्षेत्र के ऊपर के आकाश पर पूर्ण प्रभुत्व प्राप्त होता है । किसी देश के आकाशी अधिकार - क्षेत्र से गुज़रने से पूर्व किसी भी अन्य देशीय वायुयान को उस देश से अनुमति लेनी पड़ती है । आकाशी अधिकार - क्षेत्र क अतिक्रमण या उल्लंघन अतंर्राष्ट्रीय विदि के अनुसार अपराध है ।

air space
औपचारिक स्वीकृत, पूर्व स्वीकृति एक राज्य द्वारा किसी अन्य राज्य के राजनयिक प्रतिनिधि या अभिकर्ता की नियुक्ति को औपचारिक रूप से स्वीकार करने का कार्य । दे. aerial domain भी ।

air surveillance (=aerial surveillance)
नभीय निगरानी, हवाई निगरानी किसी देश द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए, अन्य देशओं के उन प्रदेशों एवं भूभागों का निरीक्षण करना जिनसे देश के लिए सामरिक महत्व के तथ्य प्राप्त किए जा सकते हैं । वर्तमान काल मे वायुयान के साथ - साथ यह कार्य अंतरिक्ष में छोड़े गए कृत्रिम उपग्रहों द्वारा भी किया जा रहा है ।

air transport agreements
वायु परिवहन करार 1944 में शिकागो मे हुए अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन सम्मेलन में स्वीकृत दो समझौते जिन्हें क्रमशः अंतर्राष्ट्रीय वायु पारगमन समझौता एवं अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन समझौता कहा जाता है । पहले समझौते के अंतर्गत दो हवाई स्वतंत्रताओं तथा दूसरे समझौते के अंतर्गत पाँच हवाई स्वतंत्रताओं को मान्यता दी गई । विस्तार के लिए देखिए :- Two Freedoms Agreement तथा Five Freedoms Agreement.

alien
अन्यदेशी, विदेशी किसी देश में रहने वाला वह व्यक्ति जिसे उस देश की नागरिकता प्राप्त नहीं है । प्रायः ऐसे व्यक्ति को उस देश में कोई राजनैतिक अधिकार प्राप्त नीहं होते परन्तु उसके नागरिक अधिकार संपत्ति विषयक अधिकारों को छोड़कर, स्थआनीय नागरिकों के समान ही होते हैं । ऐसे व्यक्ति की अपने मूल राज्य के प्रति निष्ठा बनी रहती है और विपदा में उसे अपने राज्य का संरक्षण पाने का अधिकार रहात ह । वास्तव में ऐसा व्यक्ति अपने मूल राज्य और स्थानीय राज्य के समवर्ती क्षेत्राधिकार के अधीन माना जाता है ।

alliance
सहबंध, गठबंधन दो या अधिक राज्यों के मध्य ऐसा औपचारिक समझौता जिसके अंतर्गत ये राज्य किसी सामान्य लक्ष्य अथवा नीति की पूर्ति के लिए तता परस्पर सैनिक अथवा राजनीति सहायता देने हेतु वचनबद्ध होते हैं । साधारणतया सहबंध का उद्देश्य अन्य राज्यों के विरूद्ध संविदाकारी राज्यों की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखना होता है ।

allied and associate powers
मित्र एवं सहचारी शक्तियाँ दो महायुद्धों में जर्मनी और उससे संबद्ध राष्ट्रों के विरूद्ध संगठित राष्ट्रों का गठबंधन जिन्हें मित्र राष्ट्र कहा गया । प्रथम महायुद्ध मे इस प्रकार 26 राष्ट्र संबंध्ध हुए जिनमें पाँच प्रमुख राष्ट्र यथा, अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और जापान ही मित्र राष्ट्र कहे जाते थे । शेष 21 राष्ट्र सहबद्ध तथा सहयोगी राष्ट्र थे जिनके नाम इस प्रकार थे बेल्जियम, बोलिविया, ब्राजील, चीन, क्यूबा, चोकोस्लोवाकिया, इक्वेडर, यूनान, ग्वाटेमाला, हिजाज, हौंडुरस, लायबेरिया, निकारागुआ, पनामा, पेरू, पौलेंड, पुर्तगाल, रूमानिया, योगोस्लाविया शाम तथा ऊरूग्वे । परंतु द्वितीय महायुद्ध में प्रमुख राष्ट्रों मे संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रां ही थे ।

allies
मित्र राष्ट्र समान राजनीतिक तथा सैनिक उद्देश्यों की पूर्ति अथवा हित संरक्षण या संवर्धन के लिए कीस सहबंध, समझौते अथवा संधि के अंतर्गत सहबद्ध राज्य । दोनों विश्व युद्धों मे जर्मनी के विरूद्ध लड़ने वाले राष्ट्रों को मित्र राष्ट्र कहा जाता था ।


logo