logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

armed action (=non war hostility)
सशस्त्र कार्रवाई किसी राज्य की सशस्त्र सेनाओं द्वारा किसी दूसरे राज्य के विरूद्ध की गई आक्रामक या रक्षात्मक कार्रवाई जिससे युद्धावस्था उत्पन्न भी हो सकती है और नहीं भी हो सकती । इस प्रकार की सशस्त्र कार्रवाई को 'गैर युद्धक शत्रुतापूर्ण कार्रवाई' भी कहते हैं ।

armed conflict
सशस्त्र संघर्ष दो या अधिक राज्यों के मध्य होने वाला ऐसा सशस्त्र सैनिक संघर्ष जिसे न तो वे राज्य और न ही अन्य राज्य "युद्ध" की मान्यता देते हैं । उदाहरणार्थ, 1962 भारत चीन संघर्ष या 1965 में भारत - पाक संघर्ष ।
">

armed hostilities
सशस्त्र युद्ध औपचारिक युद्ध घोषणा करने के पश्चात् अथवा उसके बिना, दो या अधिक राज्यों की सशस्त्र सेनाओं के बीच होने वाली शत्रुतापूर्ण कार्रवाई । इस प्रकार की कार्रवाई युद्ध में होती है अथवा इसके होते हुए भी युद्धावस्था का होना आवश्यक नहीं है । कभी - क भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई युद्धविराम समझौते से समाप्त हो जाती है परन्तु वैधिक अर्थ में `युद्ध` बना रहता है ।

armed intervention
सशस्त्र हस्तक्षेप एक राज्य द्वारा दूसरे राज्य के आंतरिक या बाह्य मामलों में इच्छित परिवर्तन लाने या यथास्थिति बनाए रखने के लिए की गी सैनिक कार्रवाई ।

armed merchantman
सशस्त्र व्यापारी जहाज, सशस्त्र वाणिज्य - पोत किसी तटस्थ राज्य का ऐसा व्यापारी जहाज जो युद्धकाल में आत्मरक्षार्थ अस्त्र - शस्त्रों से लैस कर दिया जाता है । किन्तु वह इन अस्त्र - शस्त्रों का प्रोयग केवल आत्मरक्षा में ही कर सकता है ।

armed neutrality
सशस्त्र तटस्थता युद्ध काल में किसी तटस्थ राज्य द्वारा युद्धरत राज्यों से अपनी तटस्थता की रक्षा के लिए आवश्यक होने पर, सैनिक बल का प्रयोग करने के लिए तैयार रहना ।

armistice
1. युद्ध स्थगन 2. युद्ध स्थगन समझौता 1. युद्ध स्थगन शांति - संधि - वार्ता चलाने के लिए अल्पकालिक युद्ध स्थगन । यह युद्ध - स्थागन स्थानीय या व्यापक होता है । यदि यह स्थगन युद्ध क्षेत्र - विशेष तक सीमित होता ह तो स्थानीय कहा जाता है और यदि यह समस्त रणक्षेत्र पर लागू होता है तो व्यापक कहलाता है । 2. युद्ध स्थागन समझौता युद्धकारी पक्षों की सैनिक और सामरिक गतिविधियों को रोकने के लिए काय गया अस्थायी समझौता । यह समझौता करने का अधिकार दोनों पक्षों के प्रधान सेनापतियों या राजनयिक प्रतिनिधियों को होता है और यह तब तक अपूर्ण माना जाता है जब तक इस की पुष्टि संबद्ध राज्य की उच्च और समर्थ सत्ता द्वारा नहीं हो जाती । युद्ध स्थगन समझौते से सशस्त्र संघर्ष की स्थिति तो तात्कालिक रूप से समाप्त हो जाती है किंतु 'युद्ध - अवस्था' समाप्त नहीं होती है ।

armistice day
युद्ध स्थगन दिवस 1. अल्पकालिक या अस्थायी रूप से सशस्त्र संघर्ष के स्थगित होने का दिवस । 2. प्रथम विशअव युद्ध में युद्ध विराम संधि के हस्ताक्षरित होने का ऐतिहासिक दिन अर्थात 11 नवंबर, 1918 । युद्धोत्तर काल में हर वर्ष 11 नवंबर के ऐतिहासिक दिन ठीक ग्यारह बजे (वह समय जब उस संधि पर हस्ताक्षर हुए थे ) दो मिनिट का मौन रखकर स्मृति दिवस मनाया जाने लगा । अब भी हर वर्ष यह पर्व 11 नवंबर के निकटवर्ती रविवारि के दिन मनाया जाता है और गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएँ आयोजित की जाती हैं ।

armistice demarcation line
युद्ध स्थगन सीमांकन रेखा युद्धरत राज्यों या उनके सेनापतियों द्वारा युद्धात्मक गतिविधियाँ स्थगित करने और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए अंतरिम समझौते के अंतर्गत निश्चित और निर्धारित विभाजन रेखा, जिस प र दोनों सेनएँ यथावत बनी रहती है ।

arms control
आयुध नियंत्रण, शस्त्र नियंत्रण युद्ध के संकट को दूर करने के उद्देश्य से परस्पर सहमति द्वारा अपनाई गई ऐसी अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था जिसके अंतर्गत राज्यों द्वारा अपने अस्त्र भंडारों में अभिवृद्धि करने, नए अस्त्र - शस्त्रों का उत्पादन करने या विदेशों से आयात करने पर प्रतिबंध लगाया जाता है । इस प्रकार का नियंत्रण कुछ विशेष संदर्मों में सफलतापूर्वक किया गया है जैसे, आण्विक परीक्षणों पर रोक, किन्हीं भौगोलिक क्षेत्रों जैसे एन्टर्कटिका का विसैन्यीकरण आदि ।


logo