logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

aggressive war
आक्रामक युद्ध दे. Aggression.

aggressor
आक्रमक, अग्रआक्रामक सन् 1933 में निरस्त्रीकरण सम्मेलन की सुरक्षा विषयक प्रश्न समिति ने आक्रामक शब्द का प्रयोग उस राज्य के लिए किया था, जो निम्न प्रकार की कार्यवाही करने में पहल करता हो :- 1. जब वह किसी दूसरे राज्य पर युद्ध - घोषणा कर आक्रमण कर देता है 2. जब उसकी सशस्त्र सेनाएँ, बिना युद्ध घोषणा किए किसी दूसरे राज्य के भूभाग पर आक्रमण कर देती है तथा 3. जब उसकी नौ, स्थल तथा वायु सेनाएँ युद्ध घोषणा कर या बिना पूर्व घोषणा किए ही, किसी दूसरे राज्य के भूभाग, पोतों या विमानों पर आक्रमण कर देती हैं । वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय विधि के अनुसार अग्र आक्रमण अवैध माना जाता है और सुरक्षा परिषद् को संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर के अंतर्गत यह अधिकार दिया गया कि वह किसी सशस्त्र आक्रमण की स्थिति में यह निश्चित करे कि अग्रआक्रामक राज्य कौन है ।

agreement
समझौता, करार दो या दो से अधिक सरकारों के बीच किन्हीं विषयों पर लिखित सहमति । यह संधि या भिसमय की तुलना में कम औपचारिक होता है और राज्याध्यक्षों के बीच नहीं होता । सका क्षेत्र बहुत सीमित होता है तथा इस पर हस्ताक्षर करने वाले राज्यों की संख्या भी अभिसमय से कम होती है । इसका प्रयोग ऐसे तकनीकी या प्रशासनिक स्वरूप के लिए भी होता है जिनपर सरकारी विभागों के प्रतिनिधि हस्ताक्षर करते हैं और जिनके अनुसमर्थन की आवश्यकता नही होती ।

agreement
औपचारिक स्वीकृति, पूर्व स्वीकृति एक राज्य द्वारा किसी अन्य राज्य के राजनयिक प्रतिनिधि या अभिकर्ता की नियुक्ति को औपचारिक रूप से स्वीकार करने का कार्य ।

air base
हवाई केंद्र, विमान स्थल सैनिक वायुयानों की संक्रियाओं का केंद्र जहाँ पर वायुयानों के ठहरने और उनकी मरम्मत करने की व्यावस्था होती है, युद्ध सामग्री को सूरक्षित रखने का भंडार होता है, विमान अधिकारियों को ठहराया जाता है और जो सैनिक - असैनिक उड़ानों पर नियंत्रण रखने का प्रशासनिक केंद्र होता है ।

air cert
वायुपत्र युद्धकाल के दौरान युद्धकारी द्वारा तटस्थ राज्य के व्यापारी को तटस्थ वायुयान से माल लाने - ले जाने के लिए जारी कीया गया पत्र । इस पत्र के आधार पर वह माल विनिषिद्ध माल संबंधी आदेशों से मुक्त माना जाता है और यह इस बात का भी प्रमाण होता है कि वायुयान की यात्रा अहानिकर है ।

air corridot (=air passage)
हवाई गलियारा, वायुमार्ग किसी राज्य द्वारा विदेशी वायुयानों के पारगमन के लिए अपने आकाशवर्ती क्षेत्र में निर्दिष्ट किया गया वायुमार्ग ।

air craft carrier
विमान वाहक पोत ऐसा युद्धपोत जिस पर विमानों के परिवहन, उनके उतरने - उड़ने तथा उनकी मरम्मत और सुरक्षा आदि की व्यवस्था हो ।

air defence
हवाई रक्षा शत्रु के विमानों अथवा हवाई हमलों के आक्रमक प्रभाव को रोकने या न्यून करने के लिए अपनाए गए रक्षात्मक साधन, तत्संबंधी तकनीक और व्यवस्था ।

air law
हवाई - परिवहन विधि हवाई - परिवहन से संबंधित नियमावली जिसकी व्याख्या 1919 के पेरिस अभिसमय और 1944 के शिकागो अभिसमय द्वारा की गई है ।


logo