logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of International Law (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

act of unfriendliness
अमैत्रीपूर्ण कार्य दो पक्षों के मध्य एक पक्ष द्वारा दूसरे के विरूद्ध किया गया ऐसा कार्य जो अवैध न होते हुए भी दोनों के बीच सद्भाव सहयोग या घनिष्ठता भंग करने वाला हो और जिसे दूसरा पक्ष शत्रुतापूर्ण कार्य मान सकता हो ।

act of war
युद्धजनक कार्य कोई ऐसा कार्य जिसके फलस्वरूप अंतर्राष्ट्रीय युद्ध - अवस्था उत्पन्न हो सकती हो, जैसे किसी देश द्वारा युद्ध की पूर्व घोषणा करके या बिना पूर्व घोषणा के दूसरे देश पर सशस्त्र आक्रमण ।

additional act
पहले की गई संधि के उपबंधों का ही विस्तार या संशोधन या पूरक जो एक अलग प्रपत्र के रूप में स्वीकार किया जाए । इसमें इसके सत्यांकन या अनुसमर्थन किए जाने की व्यवस्था हो भी सकती है और नहीं भी हो सकती ।

additional article
अतिरिक्त अनुच्छेद किसी अंतर्राष्ट्रीय संधि या समझौते के साथ संलग्न वह विशेष अनुच्छेद या प्रावधान जो मूल संधि का पूरक अथवा सहायक होता है और जिसका उद्देश्य मूल संधि के किसी प्रावधान का स्पष्टीकरण अथवा परिवर्धन करना होता है । इसे मूल संधि के संपादन के साथ ही स्वीकार किया जाता है ।

adhesion (=adherence)
संसक्ति वास्तव में संसक्ति अधिमिलन का ही पर्यायवाची है अर्थात् कोई भी राज्य अन्य राज्यों द्वारा संपादित संधि की व्यवस्था मे संसक्ति अथवा अधिमिलन की प्रक्रिया से पक्षकार बन सकता है। परन्तु कुछ लेखकों ने यह सुझाव दिया है कि संसक्ति और अधिमिलन में भेद किया जाना चाहिए । यदि कोई तीसरा राज्य संधि की पूर्ण व्यवस्था को स्वीकार करता है तो इसे अधिमिलन कहा जाएगा, परन्तु यदि वह संधि के कुछ ही उपबंधों को स्वीकार करता है तो इसे संसक्ति कहा जाएगा।

adjoining territory
आसन्न क्षेत्र, निकटवर्तीक्षेत्र बहुधा अफ्रीका में यूरोपीय संरक्षण अथवा अधिकार क्षेत्र में आने वाले राज्यों द्वारा यह दावा किया गया कि उनसे संलग्न आंतरिक प्रदेश भी उनके प्रभाव क्षेत्र में आना चाहिए क्योंकि यह उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है । यह सिद्धांत अफ्रीका में साम्राज्याद के प्रसार का एक अंग रहा है ।

adjudication
अधिनिर्णयन न्यायनिर्णयन (1) न्यायालय द्वारा विवादों का निर्णय करने की प्रक्रिया। (2) न्यायालय द्वारा किया गया निर्णय जो विवादी पक्षों के लिए बाध्यकारी होता है ।

adjudication board
अधिनिर्णयक मंडल, अधिनिर्णायक बोर्ड ऐसा न्यायाधिकरण जो किसी वाद विशेष का निर्णय करने के लिए गठित किया जाता है । यह अर्ध - न्यायिक निकाय का एक उदाहरण है ।

administering state
प्रशासी राज्य संयुक्त राष्ट्र की न्यास प्रणाली के प्रसंग मे संयुक्त राष्ट्र द्वारा जिन राज्यों को प्रदेश अथवा प्रेदशों के प्रशासन का कार्यभार न्यास के रूप में सौंपा जाता है, उन्हें प्रशासी राज्य कहा जाता है । वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका एकमात्र प्रशासी राज्य रह गया है ।

admiralty jurisdiction
समुद्री क्षेत्राधिकार नावाधिपति अधिकार - क्षेत्र समुद्रों अथवा राष्ट्रीय जल मार्गों में नौ परिवहन, व्यापार, वाणिज्य आदि से संबंधित किसी भी मामले की न्यायिक जाँच करने तथा तत्संबंधी निर्णय करने का अधिकार ।


logo