logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

accession
अवाप्ति
नई प्रविष्टि जो या तो आनुवंशिक संपदा केंद्र में दर्ज की जाए या उसे सस्य सुधार कार्यक्रम मे शामिल किया जाए।

accession collection
अवाप्ति संग्रह
एक ऐसा संग्रह जिसमें प्रत्येक प्रविष्टि के बीज की आनुवंशिक ह्रास की संभावनाओं को कम किया जाता है।

acclimatization
दशानुकूलन
व्यष्टि अथवा समष्टि द्वारा अपने को परिवर्तित वातावरण के अनूकूल बनाए रखना ।

acentric chromosome
अकेन्द्री गुणसूत्र
गुणसूत्र बिंदू रहित गुणसूत्र।

acentric fragment
अकेंद्रिक खंड
गुणसूत्र बिंदू विहीन गुणसूत्र खंड जो कोशिका विभाजन के दौरान नष्ट हो जाता है।

acquired character
उपार्जित लक्षण
किसी व्यक्ति का वह लक्षण जो पर्यावरण की अनुक्रिया स्वरूप विकसित हुआ हो, परन्तु उसका आनुवंशिक संचरण नहीं होता।

acridine dye
ऐक्रिडीन रंजन
एक रासायनिक मिश्रण जो एक डी.एन.ए.द्विकुंडली के आसन्न क्षार युग्मकों के बीच अन्तर्विष्ट होकर ढांचा, विस्थापकीय उत्परिवर्तन उत्पत्र करता है।

acrocentric
अग्रकेन्द्री
ऐसा गुणसूत्र जिसका गुणसूत्र बिंदू एक सिरे के बहुत पास होता है जिसके फलस्वरूप गुणसूत्र की एक भुजा छोटी और दूसरी बहुत अधिक लम्बी होती है।

acrosome
अग्रपिंडक, एक्रोसोम
शुक्राणु का धनुषाकर अग्र-पिंड जिसमें जल अपघटनीय एंजाइम होते हैं।

actin
एक्टिन
बलोत्पादक कोशिका-द्रव्यी और पेशीय-प्रोटीन जो गोलाकार(जी-ऐक्टिन) और रेशेदार (एफ-ऐक्टिन) दोनों रूपों में मिलता है।


logo