logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Cash Value
उदाहरण मूल्य (तर्क शास्त्र) विलियम जैम्स ने अपने अर्थक्रियावादी सिद्धांत को समझाते हुए इस पद का प्रयोग किया है। उनके अनुसार किसी भी विचार का अर्थ और उसकी सत्यता इस बात पर निर्भर करती है कि उसका हमारे जीवन में व्यावहारिक मूल्य क्या है।

Casual Coincidence
आकस्मिक अनुरूपता घटनाओं का बिना किसी कारणात्मक संबंध के एक साथ घटना तथा बढ़ना।

Casualism
आकस्मिकतावाद, यादृच्छवाद वह सिद्धांत जो वस्तुओं की उत्पत्ति को आकस्मिक मानता है।

Casuist
धर्मसंकटमीमांसक समस्याजनक परिस्थितियों में नीति और धर्म के सिद्धांतों को लागू करके कर्तव्य निर्धारित करने में निपुण व्यक्ति।

Casuistry
धर्मसंकटमीमांसा नीतिशास्त्र की वह शाखा जो विशेष स्थितियों में आचरण से संबंधित समस्याओं का नीति और धर्म के सिद्धांतों के द्वारा समाधान करती है, अथवा कर्तव्यों के विरोध को उन सिद्धांतों की सहायता से दूर करने की प्रणाली।

Catechesis
दीक्षा पूर्वोपदेश ईसाई धर्म के अनुसार बपतिस्मा से पूर्व दिए जाने वाले धार्मिक उपदेश।

Catechetiacal Method
प्रश्नोत्तर-विधि सुकरात (साक्रेटीज) द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक विधि जिससे जिज्ञासु को प्रश्नोत्तर के माध्यम से तत्व के निष्कर्ष तक पहुँचाया जाता है।

Catechetic
परिप्रश्नोपदेश मौखिक रूप से, विशेषतः बच्चों को, प्रश्नोत्तर द्वारा दिया जाने वाला धार्मिक उपदेश।

Catechumen
दीक्षार्थी ईसाई धर्म में बपतिस्मा से पूर्व धर्म सिद्धांतों की शिक्षा देने वाला।

Categorematic Word
पदयोग्य शब्द वह शब्द जो बिना किसी अन्य शब्द की सहायता के, स्वतन्त्र रूप में, एक पद के रूप में प्रयुक्त हो सकता है अर्थात् (पारंपरिक तर्कशास्त्र के अनुसार) किसी प्रतिज्ञप्ति का उद्देश्य या विधेय बन सकता है।


logo