logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

Bramantip
ब्रामान्टीप तर्कशास्त्र में, न्यायवाक्य की वह चतुर्थ आकृति जिसका साध्य-आधार वाक्य सर्वव्यापी विधायक (A), पक्ष-आधार वाक्य सर्वव्यापी विधायक (A) तथा निष्कर्ष अंशव्यापी विधायक (I) होता है। उदाहरण : सभी कवि मनुष्य है - A सभी मनुष्य द्विपद है। - A ∴ कुछ द्विपद कवि है। - I

`Brickbat` Notion
यथावस्तु, वस्तु-धारणा अमरीकी नव्य यथार्थवादी होल्ट के द्वारा इस धारणा के लिये प्रयुक्त शब्द कि वस्तु के कुछ ऐसे स्थिर, अपरिवर्तनीय विधेय होते हैं जो सभी परिस्थितियों में सत्य होते हैं।

Brutality
प्रतिरोधिता वस्तुओं की वह विशेषता जिसके कारण उनमें परिवर्तन नहीं किया जा सकता।

Business Ethics
व्यवसाय-नीति व्यवसायों में प्रयुक्त नीति।

Bundle Theory
संघात सिद्धांत वह मत जो आत्मा को मानसिक अवस्थाओं का एक संघात मात्र मानता है।

Cabalism
काबालावाद यहूदियों के एक मध्ययुगीन रहस्यवादी संप्रदाय का सिद्धांत, जिसके केन्द्र-बिन्दु `काबाला` नाम से प्रसिद्ध कुछ गुह्योपदेश थे।

Caesaropapism
1. राज्याधिधर्मता - 16वीं शताब्दी में इंग्लेंड तथा जर्मनी में राज्य के शासक की धार्मिक मामलों में श्रेष्ठता के लिए प्रयुक्त शब्द। 2. राज्याधिधर्मतंत्र - वह शासन-तंत्र जिसमें चर्च राज्य के शासक के अधीन रहकर काम करता है।

Calculation Of Odds
संयोगानुपात-गणना आगमन तर्कशास्त्र में विषम संयोगों की गणना।

Calculation Of Probability
प्रसंभाव्यता-गणना आगमन तर्कशास्त्र में प्रसंभाव्यता की गणना।

Calculus Of Logic
तर्ककलन प्रतीकात्मक तर्कशास्त्र को दिया गया एक नाम।


logo