logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Definitional Dictionary of Philosophy (English-Hindi)

`Block Universe`
शिलाकल्प विश्व (आलोचकों की दृष्टि में) तर्कबुद्धिवाद और प्रत्ययवाद के द्वारा परिकल्पित विश्व, जिसकी व्यवस्था पहले से निर्धारित है और जिसमें कोई हेर-फेर नहीं हो सकता, जिसमें नवीनता, स्वतंत्रता और अनेकता के लिये बिल्कुल भी कोई गुंजाइश नहीं है। यह शब्द विलियम जेम्स ने अपने सिद्धांत 'अर्थक्रियावाद' में प्रयुक्त किया है।

Bocardo
बोकार्डो न्याय वाक्य की वह तृतीय आकृति जिसका साध्य-आधार वाक्य अंशव्यापी निषेधक (O) पक्ष-आधार वाक्य सर्वव्यापी विधायक (A) और निष्कर्ष अंशव्यापी निषेधक (O) होता है। जैसे :- कुछ चौपाये गाय नहीं हैं; (O) सभी चौपाये पशु है; (O) ∴ कुछ पशु गाय नहीं हैं। (O)

Bodily Transfer
कायांतरण आत्मा का अपने शरीर को छोड़कर दूसरे शरीर में प्रवेश करना। योग दर्शन में इसे परकाया-प्रवेश कहते हैं।

Bodily Values
दैहिक मूल्य स्वास्थ्य, शक्ति, स्फूर्ति इत्यादि शारीरिक गुण जो जीवन के लिये अनिवार्य होते हैं।

Bondage
बंधन देह और सांसारिक बंधनों में बँधे रहने की अवस्था।

Boniform Faculty
श्रेयोनुभव-शक्ति वह शक्ति जो व्यक्ति को श्रेय या शुभ का अपरोक्ष ज्ञान देती है और उसकी ओर अग्रसर करती है।

Bonum Consummatum
संपूर्ण श्रेय पूर्ण शुभ अर्थात् वह शुभ जो आंशिक न हो।

Bostromianism
बूस्ट्रमवाद स्वीडिश दार्शनिक क्रिस्टोकर जैकब बूस्ट्रम (1797-1866) का शेलिंग और हेगेल से प्रभावित दर्शन।

Bound
परिबंध तर्कशास्त्रीय शब्द जो चरों के संदर्भ में प्रयुक्त होता है जैसे, परिबंध चर और स्वतंत्र चर।

Bourgeois Morals
बुर्जुआ-आचार नीति पूँजीप्रधान समाज की नैतिकता।


logo