logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Accounts payable
देनदारो लेखे
वित्तीय स्थिति-विवरण में देयताम्रों के अंतर्गत दी गई प्रविष्टि जो प्रतिष्ठान द्वारा खरीदे गए माल और ली गई सेवाओं की बाबत देनदारी दर्शाती है।
तुल. दे. accounts receivable

Accounts receivable
लेनदारी लेखे
वित्तीय स्थिति-विवरण में परिसंपत्तियों के अंतर्गत दी गई प्रविष्टि जो प्रतिष्ठान द्वारा बेचे गए माल और प्रदत्त सेवाओं की बाबत लेनदारी दर्शाती है।
तुल. दे. accounts payable

Account stated (or accepted)
स्वीकृत लेखा, स्वीकृत हिसाब
किसी अवधि के सौदों का दो पक्षों के बीच प्रचारित हिसाब जिसकी शुद्धता उन पक्षों ने निहित अथवा व्यक्त रूप में स्वीकार कर ली हो।
तुल. दे. accounts rendered

Accrual
उपचय
ब्याज, किराया, कर आदि प्रत्याशित मदों के लिए आवधिक तौर पर देय/प्राप्य राशि।

Accrual basis accounting
उपचय-आधार लेखाकरण
लेखाकरण की वह प्रणाली जिसके अंतर्गत आय और व्यय उनके वस्तुतः प्राप्त होने अथवा अदायगी के समय नहीं बल्कि उस अवधि के खातों में दर्ज किए जाते हैं जिससे वे संबंधित होते हैं।
तुल. दे. cash basis accounting

Accrued dividend
उपचित लाभांश
किसी शेयर अथवा स्टाँक पर निर्दिष्ट दर से उपार्जित अथवा उपार्जित माना गया ऐसा लाभांश जिसकी अभी तक अदायगी नहीं हुई है।

Accrued income
उपचित आय
वह आय जो किसी अवधि विशेष में अर्जित हो चुकी हो परंतु नक़दी के रूप में अभी प्राप्त न हुई हो।

Accumulated dividend
संचित लाभांश
संचयी अधिमान्य शेयरों पर किसी अवधि विशेष से संबंधित अदत्त लाभांश। कंपनी के वित्तीय स्थिति-विवरण में इसे प्रासंगिक देयता के रूप में दिखाया जाता हैं।

Accumulation
संचय, संचयन
अ - (व्यापार) संचित होने अथवा करने की प्रक्रिया; वह माल जो संचित हो गया है अथवा किया गया है।
आ - (बीमा) लाभांशों को भविष्य में बोनस के रूप में वितरित करने के लिए रोके रखना।
इ - (शेयर बाज़ार) अवमूल्य पर खरीदे गए बंधपत्र की आय का परिकलन करते समय उसकी ख़रीद-क़ीमत और अंकित मूल्य का अंतर।

Acknowledgement
अभिस्वीकृति; पावती, प्राप्ति-सूचना
अभिस्वीकृति : किसी तथ्य अथवा घटना की औपचारिक स्वीकृति।
पावती, प्राप्ति-सूचना : किसी वस्तु अथवा प्रपत्र के प्राप्त होने की लिखित सूचना।


logo