logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Application money
आवेदन-राशि
कंपनी की प्रतिभूतियों के निर्गमन के सिलसिले में निवेशकर्ता से आवेदन-पत्र के साथ माँगी गई रक़म।

Apportionment
प्रभाजन
ख़र्च की किसी मद अथवा लागत-राशि को कई अवधियों के बीच फैलाना।

Appraisement
कूतना, आँकना, निरूपण
माल, संपत्ति अथवा अन्य संसाधनों का मूल्यांकन।

Appreciation
वृद्धि, मूल्यवृद्धि
किसी परिसंपत्ति के मूल्य में हुई बढ़ोतरी।

Appropriation
विनियोजन
सरकार द्वारा सार्वजनिक धन के व्यय अथवा किन्हीं निर्दिष्ट देयताओं के निपटान के लिए व्यवस्थापिका अथवा विधान मंडल द्वारा दी गई स्वीकृति;
वह धनराशि जिसे भविष्य में व्यय करने की स्वीकृति दे दी गई हो;
निवल आय का विभिन्न लेखाओं के बीच वितरण;
अर्जित अधिशेष का विभिन्न मदों के बीच बँटवारा।
दे. allocation भी

Appropriation account
विनियोजन लेखा
प्रतिष्ठान का निवल लाभ ज्ञात कर लेने के बाद विभिन्न मदों और निधियों के बीच उसका प्रभाजन दिखाने के लिए बनाया गया लेखा।

Arbitrage
अंतरपणन
दो वायदा बाज़ारों में विद्यमान क़ीमतों के अंतर से लाभ प्राप्त करने के लिए कम क़ीमत वाले बाज़ार में वस्तु अथवा विदेशी मुद्रा ख़रीदना और साथ-ही-साथ अधिक क़ीमत वाले बाज़ार में उसी वस्तु अथवा विदेशी मुद्रा को बेच देना।

Arbitrated exchange rate
अंतरपण्य विनिमय-दर
अधिक अनुकूल विनिमय-दर का लाभ उठाने के उद्देश्य से एक देश में विनिमय-पत्र ख़रीद कर उसे सीधे अभिप्रेत देश में भेजने के बजाय किसी तीसरे देश में बेचना और वहाँ से नया विनिमय-पत्र लेकर अभिप्रेत देश को भेजना विनिमय अंतरपणन कहलाता है। इस अंतरपणन में जो विनिमय-दर स्थापित होती है वह 'अंतरपण्य विनिमय-दर' है।

Arrangement
1. व्यवस्था 2. पुनर्विन्यास
1. व्यवस्था : सामान्य अर्थों में, किसी मुक़दमे के दोनों पक्षों के बीच होने वाले राज़ीनामे को दिया गया कार्यरूप; दिवाला क़ानून के अंतर्गत देनदार द्वारा अपने लेनदारों के समक्ष क़र्ज के निपटान अथवा भुगतान की अवधि को बढ़ाने के लिए प्रस्तुत की गई योजना। ऐसा करके देनदार औपचारिक रूप से दिवालिया घोषित होने की प्रक्रिया से बच सकता है।
2. पुनर्विन्यास : विभिन्न श्रेणियों के शेयरों को समेकित कर अथवा शेयरों को विभिन्न श्रेणियों में बाँटकर अथवा दोनों ही विधियों को अपनाकर कंपनी की शेयर पूंजी का पुनर्गठन करना।

Arrivals
आमद
बाज़ार खुलने पर सौदों की शुरूआत अधिकतर पिछले दिन के बचे हुए माल से होती है। इसके अलावा और जो माल दिन के दौरान बाज़ार में बिकने के लिए आता है, उसे 'आमद' कहा जाता है।


logo