logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Backing
प्रत्याभूति, पाठिंबा (मराठी)
अ - (मुद्रा) किसी देश की कागजी मुद्रा के पीछे स्वर्ण अथवा प्रतिभूतियों का समर्थन।
आ - (वित्त) किसी प्रपत्र अथवा चैक का एक ऐसे पक्ष द्वारा पृष्ठांकन जो स्वयं आदाता अथवा पृष्ठांकिती नहीं है। यह पृष्ठांकन चैककर्ता, आदाता अथवा प्रपत्र से संबंधित किसी अन्य पक्ष के जमानती बनने के उद्देश्य से किया जाता है।

Backwardation
मंदी बदला
यदि विक्रेता सटोरिया निपटान-दिवस पर क्रेता सटोरिये को बेचे गए माल की सुपुर्दगी देने में असमर्थ होता है तो क्रेता दंडस्वरूप एक रक़म लेकर विक्रेता को अगले निपटान-दिवस तक सुपुर्दगी स्थगित रखने की अनुमति दे देता है। यह रक़म 'मंदी बदला' कहलाती है।
तुल. दे. contango

Backwash effect
अतिनिर्यात प्रभाव
निर्यात (अधिकतर कच्चे माल का) पर अत्यधिक ज़ोर देने के कारण बहुत से अल्पविकसित देशों में उत्पन्न प्रतिकूल स्थिति। यह निर्यात देशीय विनिर्माण तथा पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगीकरण को काफ़ी हानि पहुँचाता है। जब औद्योगीकरण की दिशा में वह देश पिछड़ जाता है तो उसका विकास अवरूद्ध हो जाता है और उन्नत देशों की तुलना में उसकी उत्पादन-क्षमता कमज़ोर हो जाती है।

Bad debt
अशोध्य ऋण, डूबी रकम
ऐसा ऋण जिसका भुगतान मिलने की कोई संभावना नहीं रही है अर्थात् ऐसी लेनदारी जिसे तक़ाजों के बावजूद वसूल नहीं किया जा सका है।

Bad debts reserve
अशोध्य ऋण आरक्षित निधि
व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा प्रत्येक लेखा-अवधि में लाभ का एक हिस्सा (प्रायः लेनदारियों का एक नियत प्रतिशत) उन रक़मों को बट्टे खाते डालने के लिए अलग से निर्दिष्ट कर दिया जाता है जिनका भुगतान मिलने की संभावना नहीं होती। इस प्रकार निर्दिष्ट राशियों से "अशोध्य ऋण आरक्षित निधि "का निर्माण होता है।
">

Bailment
उपनिधान,निक्षेप
ऐसा संविदागत संबंध जिसके द्वारा एक पक्ष (उपनिधाता) अपनी संपत्ति अथवा माल का क़ब्जा किसी दूसरे पक्ष (उपनिहिती) को सशुल्क अथवा निःशुल्क सौंप देता है किंतु उसका स्वामित्व अपने पास ही रखता है।

Balance
1. संतुलन 2. बाकी, शेष, अतिशेष
1. संतुलन - दो राशियों अथवा लेखाओं को समकारी राशि अथवा प्रविष्टि द्वारा बराबर करना।
2. बाकी, शेष, अतिशेष - किसी लेखे की जमा और नामे प्रविष्टियों के योगों का अंतर अथवा उन दोनों का मिलान करने पर बचने वाली राशि;
प्राप्य रक़मों के लेखे में वह निवल राशि जो अभी मिलनी है।

Balanced budget
संतुलित बजट
किसी अवधि विशेष (सामान्यतः एक वर्ष) के लिए बनाया गया ऐसा बजट जिसमें प्रत्याशित आय और व्यय समतुल्य हों अथवा जिसमें उन्हें समतुल्य बनाने का प्रयास परिलक्षित होता हो।

Balanced growth
संतुलित संवृद्धि
देश की अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रकों का ऐसा समन्वित विकास कि किसी क्षेत्रक में अवरोध अथवा गतिरोध की स्थिति पैदा न होने पाए। अधिकतर विकासशील देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं की "संतुलित संवृद्धि" के लिए निवेश तथा उत्पादन का एक ऐसा कार्यक्रम तैयार करते हैं, जिससे परस्पर संबद्ध क्षेत्रकों का साथ-साथ विकास हो। उदाहरण के लिए, वस्त्रोद्योग के विकास का कार्यक्रम तैयार करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाता है कि कपास का उत्पादन बढ़े, रंजक द्रव्यों का उद्योग विकसित हो, परिवहन सुविधाओं में वृद्धि हो और कपड़े की खपत बढ़े।
">

Balance of payments
भुगतान-संतुलन, अदायगी-संतुलन
किसी देश द्वारा, एक अवधि विशेष में, विदेशों से प्राप्त राशियों और उनको किए गए भुगतानों के मूल्य का अंतर। इसके परिकलन में दृश्य, अदृश्य ओर अन्य सभी प्रकार की मदें शामिल की जाती है।
तुल. दे. balance of trade


logo