logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Favourable balance of trade
अनुकूल व्यापार-शेष
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में किसी देश की ऐसी स्थिति जिसमें उसके द्वारा निर्यातित माल का मुद्रा-मूल्य उसके द्वारा आयातित माल के मुद्रा-मूल्य से अधिक हो।
समान. active trade balance
तुल. दे. unfavourable balance of trade

Final accounts
अंतिम लेखे
पिछली लेखा-अवधि में प्रतिष्ठान की लाभ-हानि और अद्यतन आर्थिक स्थिति जानने के लिए तैयार किए गए लेखे और विवरण। इसमें विनिर्माण लेखा, व्यापार लेखा, लाभ-हानि लेखा, लाभ-हानि विनियोजन लेखा और तुलन-पत्र सम्मिलित किए जाते हैं।

Final goods
अंतिम वस्तुएँ
वे उत्पाद जिनका क्रय अंतिम उपयोग या उपभोग के लिए किया जाता है न कि पुनः विक्रय या विनिर्माण के लिए।
तुल. दे. intermediate goods

Fire insurance
अग्नि बीमा
संपत्ति बीमा का एक रूप जिसके अनुसार पॉलिसीधारक की संपत्ति को आग लगने अथवा बिजली गिरने से हुई हानि अथवा क्षति के लिए मुआवज़ा दिया जाता है।

First in, first out method =(fifo method)
क्रय-क्रम मूल्यन विधि, प्रथम आवक प्रथम जावक मूल्यन विधि, फिफो विधि
माल के मूल्यन की एक विधि जिसके अंतर्गत यह मान लिया जाता है कि जो माल पहले ख़रीदा गया था वही पहले बिका और जो माल शेष रह गया है वह बाद में ख़रीदी गई खेपों का है इसलिए स्टॉक पड़ताल के समय उसका मूल्यन बाद की क़ीमतों के आधार पर ही किया जाएगा।
तुल. दे. last in, first out method

Fiscal policy
राजकोषीय नीति
कराधान, लोक ऋण, लोक विनियोजन, सार्वजनिक व्यय आदि के संबंध में सरकारी नीति। यह नीति बजट बनाते समय अपनाई जाती है और इसका प्रभाव समस्त अर्थव्यवस्था पर पड़ता है।

Fixed asset
स्थायी परिसंपत्ति
दीर्घकाल तक काम देने वाली ऐसी मूर्त संपत्ति जिसके पुनर्विक्रय की वर्तमान लेखा-वर्ष में कोई योजना न हो। जैसे, संयंत्र और फ़ैक्टरी की इमारत।

Fixed capital
स्थायी पूँजी
प्रतिष्ठान की वह पूँजी जो स्थायी परिसंपत्तियों में निविष्ट है। उदाहरण के लिए, भूमि, भवन, संयंत्र, उपस्कर आदि।
तुल. दे. circulating capital

Fixed cost
बँधी लागत, नियत लागत
दे. constant cost

Fixed debt
दीर्घकालीन ऋण
ऐसे कर्ज़े जो ऋण-प्रपत्रों के जरिए लंबी अवधि के वास्ते लिए जाते हैं।


logo