logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Labour-intensive industry
श्रम-प्रधान उद्योग
वह उद्योग जिसमें पूँजी की तुलना में श्रम का प्रयोग भारी मात्रा में होता हो।
तुल. दे. capital-intensive industry

Last in, first out method
क्रय-उत्क्रम मूल्यन विधि, अंतिम आवक प्रथम जावक विधि, लिफो विधि
माल के मूल्यन की एक विधि जिसके अंतर्गत यह मान लिया जाता है कि जो माल आखिर में ख़रीदा गया है, सबसे पहले वही बिका है। अतः उसका वही मूल्य लगाया जाएगा जो अंतिम खेप का क्रय-मूल्य है।
तुल. दे. first in, first out method

Lay days
छूट के दिन
माल को उतारने अथवा लादने के लिए परेषक तथा जहाज़ के मालिक के बीच तय हुई अवधि। इस अवधि के दौरान विलंब-शुल्क आदि नहीं लिया जाता।

Ledger
खाता, खाता बही
अंतिम प्रविष्टि की बही जिसमें जर्नल आदि आरंभिक प्रविष्टि की बहियों से इंदराज उतारे जाते हैं। खाता बही में विविध प्रकार के लेन-देनों के लिए अलग-अलग लेखे खुले होते हैं जिन्हें तीन वर्गों में बाँटा जा सकता है- आय-व्यय के लेखे, व्यक्तिगत लेखे और संपत्ति लेखे।

Legal tender
वैध मुद्रा
ऐसा सिक्का अथवा नोट जिसे स्वीकार करने के लिए व्यक्ति क़ानूनन बाध्य है। भारत में नोट असीमित वैध मुद्रा हैं और एक रूपए का सिक्का तथा रेज़गारी सीमित वैध मुद्रा-बाध्यता सीमित और असीमित दोनों प्रकार की हो सकती है।

Letter of credit
साख-पत्र
बैंक (या किसी अन्य वित्तीय संस्था) द्वारा किसी संभावित उधारकर्ता के नाम जारी किया गया दस्तावेज़ जिसमें उसे एक पूर्वनिश्चित उद्देश्य के लिए एक निर्दिष्ट राशि बैंक से उधार लेने का अधिकार दिया जाता है।

Levy
उगाही, उद्ग्रहण
अ - सरकार अथवा उसकी प्राधिकृत संस्थाओं द्वारा उत्पादकों से उत्पादित वस्तु के एक नियत अंश को वसूल किया जाना। उदाहरणार्थ, भारत में चीनी और गेहूँ के संबंध में इस प्रकार की 'उगाही' की जाती है।
आ - कर के रूप में उगाही गई राशि।

Liability
देयता, दायित्व
अ - सामान्यतः किसी वायदा पूर्ति के लिए बँधा होने की स्थिति अर्थात् ऐसा वायदा जिसे पूरा करना लाज़मी है।
आ - (लेखाविधि) किसी व्यक्ति, प्रतिष्ठान अथवा कंपनी की अपने लेनदारों और पूर्तिकर्ताओं के प्रति देनदारी।
liability के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. contingent liability current liability, fixed liability, floating liability, limited liability, unlimited liability.

Licence
अनुज्ञप्ति, लाइसेन्स
अ - सरकार अथवा सक्षम प्राधिकरण द्वारा किसी व्यक्ति, फ़र्म अथवा प्रतिष्ठान को कोई ऐसा व्यापार, व्यवसाय अथवा उद्योग स्थापित करने के लिए दिया गया अनुमति-पत्र जो किसी क़ानून द्वारा प्रतिबंधित है या जिसका किसी क़ानून से नियमन किया जाता है। यह अनुमति-पत्र अहस्तांतरणीय होता है।
आ - पेटेन्ट के स्वामी द्वारा अपनी वस्तु, प्रक्रिया या डिज़ाइन आदि को प्रयोग में लाने, बनाने अथवा बेचने के लिए कुछ शर्तों अथवा प्रतिबंधो के साथ किसी अन्य व्यक्ति अथवा फ़र्म को दिया गया अधिकार।

Lien
धारणाधिकार
कर्ज़ा चुकता होने अथवा अदत्त मूल्य प्राप्त होने तक कर्ज़दार की संपत्ति या ख़रीदार के माल पर क़ब्ज़ा बनाए रखने का लेनदार का अधिकार।


logo