logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Package deal
संपुटित व्यवहार, इकमुश्त सौदा
कोई ऐसा व्यापारिक व्यवहार या आर्थिक संविदा जिसमें कई मदों के लिए इकमुश्त व्यवस्था की गई हो।

Paid-up capital
प्रदत्त पूँजी
माँगी पूँजी का वह अंश जो शेयरधारियों द्वारा अदा किया जा चुका है। अदत्त अंश को बक़ाया माँग कहते हैं।
दे. called-up capital भी

Paper currency
कागज़ी मुद्रा, करेन्सी नोट
सरकार अथवा केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए नोट। ये नोट सरकार अथवा नोट जारी करने वाली सत्ता की साख पर चलते हैं।

Parent holding company
मूल नियंत्रक कंपनी
एक अथवा एकाधिक सहायक या अधीनस्थ कंपनियों की स्थापना करके उन पर नियंत्रण रखने वाली कंपनी।

Partial acceptance
आंशिक सकार, आंशिक स्वीकृति
बिल अथवा हुंडी को सकारते समय अदाकर्ता द्वारा उसमें उल्लिखित रक़म के एक अंश का ही भुगतान करने के लिए रज़ामंद होना।

Partial loss
आंशिक हानि
बीमाकृत संपत्ति का ऐसा नुक़सान जिसमें वह पूरी तरह नष्ट या अनुपयोगी न हो गई हो अथवा नुक़सान बीमा-राशि से कम मूल्य का हुआ हो।
तुल. दे. total loss

Participating preference share
अवशिष्टभागि अधिमान-शेयर
ऐसा शेयर जिसके धारक को विभाज्य लाभों पर अग्रता के दावों के भुगतान का और सामान्य शेयरधारियों के बीच एक पूर्व-निश्चित प्रतिशत से लाभांश वितरित किए जाने के बाद, अतिरिक्त लाभ की स्थिति में, पुनः लाभांश पाने का, अधिकार होता है।

Particular average
विशेष बीमाक्षति, आंशिक बीमाक्षति
किसी दुर्घटना अथवा सामान्य समुद्री आपदा की वजह से जहाज़ पर लदे किसी सामान विशेष को होने वाली कुछ हानि अथवा क्षति। इस प्रकार की हानि में जहाज़ का मालिक और अन्य लदानकर्ता कोई अंशदान नहीं करते अपितु पूरा नुक़सान क्षतिग्रस्त माल के मालिक अथवा उसके बीमाकर्ता को ही भुगतना पड़ता है।
तुल. दे. general average

Partnership
साझेदारी, साझा
साझेदारी' उन व्यक्तियों के पारस्परिक संबंध को कहते हैं जिन्होंने किसी व्यवसाय के लाभ को आपस में बाँटने का समझौता किया है। यह व्यवसाय वे सभी व्यक्ति मिल कर चला सकते हैं अथवा सभी की ओर से कोई एक या कुछ साझेदार चला सकते हैं।

Passenger kilometer
यात्री किलोमीटर
परिवहन के संदर्भ में, विभिन्न आकलन करते समय काम में लाई जाने वाली एक मिश्रित इकाई। इसका सूत्र है -
यात्री किलोमीटर = यात्रियों की संख्या x यात्रा के किलोमीटर।


logo