logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Zone pricing
क्षेत्रशः क़ीमत-निर्धारण
क़ीमत-निर्धारण की ऐसी नीति जिसके अनुसार अंत-क्षेत्र लागत-अंतरालों के बावजूद वस्तु एक समूचे क्षेत्र में एक ही क़ीमत पर बेची जाती है।

Zoning
क्षेत्रन, क्षेत्र बनाना, क्षेत्रीकरण
उत्पाद की वसूली और वितरण-व्यवस्था को अधिक कुशल और सुचारू बनाने के लिए देश को विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयों में बाँट देना।


logo