logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Naked debenture (=simple debenture)
साधारण डिबेंचर, साधारण ऋणपत्र
ऐसा डिबेंचर जो किसी बंधक अथवा रेहन विशेष से रक्षित नहीं है।

National income
राष्ट्रीय आय
किसी राष्ट्र के नागरिकों और संस्थाओं (निजी तथा सार्वजनिक दोनों) द्वारा एक निश्चित अवधि (प्रायः एक वर्ष) के दौरान अर्जित की जाने वाली आयों का योग उस राष्ट्र की इस अवधि की 'राष्ट्रीय आय' कहलाता है। यह उस दौरान राष्ट्र द्वारा किए जाने वाले समस्त उत्पादन का (किसी वस्तु को दो बार सम्मिलित किए बिना) मूल्य है। इसे राष्ट्रीय उत्पाद भी कहते हैं। (व्यवहार में, 'राष्ट्रीय आय' में अप्रत्यक्ष करों की राशि सम्मिलित नहीं की जाती जबकि राष्ट्रीय उत्पाद में की जाती है )।

Nationalization
राष्ट्रीयकरण
राज्य द्वारा उन उद्योगों और प्राकृतिक संसाधनों को अपने अधिकार और नियंत्रण में लिया जाना जो पहले निजी उद्यम के अधिकार और नियंत्रण में थे।

Near money
द्रव्यवत् प्रपत्र
ऐसा दस्तावेज़ जो करेन्सी न होने पर भी स्वीकार्यता आदि की दृष्टि से एक सीमा तक मुद्रा की भूमिका निभाता है। चैक, हुंडी, ड्राफ्ट़, यात्री चैक आदि इसी कोटि में आते हैं।

Negative investment
ऋणात्मक निवेश
दे. disinvestment

Negotiable instrument
परक्राम्य प्रपत्र, बेचानी लिखत
ऐसा दस्तावेज़ जो धारक को निर्दिष्ट धनराशि पाने का अधिकारी बनाता है। इसे बेचान द्वारा दूसरे के नाम अंतरित भी किया जा सकता है। चैक, हुंडी, ड्राफ़्ट आदि इसी कोटि में आते हैं। 'परक्राम्य प्रपत्र' के लिए यह आवश्यक है कि उस पर जारी करने वाले के हस्ताक्षर हों और वह वाहक अथवा आदेशित पक्ष को देय हो।

Net capital formation
निवल पूँजी निर्माण
स्थायी परिसंपत्तियों में किया गया निवल निवेश। इसमें मूल्यह्रास, मरम्मत और रख-रखाव पर किए गए व्यय सम्मिलित नहीं होते।

Net national product
निवल राष्ट्रीय उत्पाद
सकल राष्ट्रीय उत्पाद में पूँजी-मूल्यह्रास घटा देने पर जो कुछ बचता है उसे 'निवल राष्ट्रीय उत्पाद' कहा जाता है।
दे. gross national product

Net profit
निवल लाभ
किसी व्यवसाय अथवा फ़र्म की कुल आय में से उसके कुल ख़र्चों को घटा देने के बाद जो राशि बचती है वह उस व्यवसाय अथवा फ़र्म का 'निवल लाभ' कहलाती है।

Net worth
निवल संपत्ति, निवल मालियत
दे. capital net worth


logo