logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Jobber
जॉबर
शेयर बाज़ार के वे ब्यौहारी जो दलालों और अन्य जॉबरों से अपनी लाइन के शेयरों की अपने नाम और जोखिम पर ख़रीद-बेच करते हैं। इनसे किसी शेयर विशेष का भाव पूछा जाए तो वे दो भाव बताते हैं। एक ऊँचा भाव जिस पर वे उस शेयर को बेचने के लिए तैयार हैं और दूसरा नीचा भाव जिस पर वे ख़रीदेंगे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर तरावनी वाले प्रायः यही काम करते हैं।

Joint and several bond
संयुक्त और पृथक् बंधपत्र, संयुक्त और पृथक् बॉन्ड
ऐसा बंधपत्र जिस पर दो या अधिक देनदारों के हस्ताक्षर हों और वे सब मिलकर तथा अलग-अलग रूप से भी कर्ज़ की अदायगी के लिए जिम्मेदार हों। दूसरे शब्दों में, ऐसी व्यवस्था जिसके अंतर्गत लेनदार को यह अधिकार हो कि वह कर्ज़ की पूरी रक़म बंधपत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सभी व्यक्तियों या उनमें से किसी एक पर ही दावा दायर करके वसूल कर सकता है।

Joint and survivor annuity
संयुक्त और उत्तरजीवी वार्षिकी
ऐसी वार्षिकी जिसमें यह व्यवस्था हो कि उसका भुगतान दस्तावेज़ में लिखे वार्षिकीग्राहियों को आजीवन मिलेगा और यह तब तक किया जाता रहेगा जब तक उन व्यक्तियों में से कोई एक भी जीवित रहेगा।

Joint stock company
संयुक्त पूँजी कंपनी
दे. body corporate, company

Joint venture
सह उद्यम, संयुक्त उद्यम
किसी व्यापार, क़रार या ठेके आदि के निष्पादन के उद्देश्य से दो अथवा अधिक व्यक्तियों के बीच स्थापित अस्थायी साझा। इसमें सह उद्यमियों का दायित्व असीमित होता है।

Journal
जर्नल, नकल बही
लेखाविधि में मूल प्रविष्टि की वह बही जिसमें लेन-देनों का पहले-पहल इंदराज किया जाता है। बाद में जर्नल से ही उन्हें खाताबही में उतारा जाता है। बड़े प्रतिष्ठानों में जर्नल को कई सहायक बहियों में उपविभाजित कर देते हैं।


logo