logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Redeem able debenture
अप्रतिदेय डिबेंचर, अप्रतिदेय ऋणपत्र
ऐसा डिबेंचर जिसकी रक़म वापिस करने के लिए कंपनी द्वारा कोई तारीख़ निश्चित नहीं की गई है। वैसे, कंपनी जब चाहे, इसकी चुकौती कर सकती है। 'अप्रतिदेय डिबेंचर' का धारक तब तक अपनी रक़म वापिस नहीं माँग सकता जब तक कि कंपनी चल रही है और उसे बिना नागा डिबेंचर पर ब्याज अदा कर रही है।

Rate
दर, रेट
अ - दो इकाइयों के बीच प्रचलित अथवा निर्धारित विनिमय-अनुपात जैसे, विदेशी मुद्रा की विनिमय-दर।
आ - भार, इकाई आदि के अनुसार नियत की गई क़ीमत।
इ -- लोकोपयोगी सेवाओं का प्रति इकाई प्रभार।
ई - परिवहन के संदर्भ में, भार की इकाई के अनुसार ढुलाई ख़र्च।

Rateable value
दर-निर्धार्य मूल्य, कर-योग्य मूल्य
स्थानीय शुल्क अथवा कर का निर्धारण करने के लिए संपत्ति आदि का कूता गया मूल्य। इसका आधार मकान, फैक्टरी अथवा दुकान से मिल सकने वाला किराया होता है।

Rationalization
युक्तीकरण
उद्योग में कार्यकुशलता लाने तथा उत्पादन में अधिकतम वृद्धि करने के उद्देश्य से फैक्टरी का वैज्ञानिक आधार पर प्रबंध और उत्पादन की अधुनातन तकनीक एवं समुन्नत मशीनरी का प्रयोग 'युक्तीकरण' है।

Real income
वास्तविक आय
मुद्रा के रूप में प्राप्त आय की क्रय-शक्ति अर्थात् उससे ख़रीदी जा सकने वाली वस्तुओं और सेवाओं की मात्रा।

Rebate
कटौती, छूट
प्रभार्य या देय राशि में से भुगतान के समय काटी गई या बाद में लौटाई जाने वाली रक़म। व्यापारिक चलन में 'छूट' और बट्टे में कभी-कभी अंतर किया जाता है - छूट को प्रदत्त मूल्य के एक अंश की वापसी मानते हैं जबकि बट्टा भुगतान के समय देय राशि में से काटी गई रक़म है।

Recapitalization
पुनः पूँजीकरण
किसी कंपनी के पूँजी स्टॉक को घटा या बढ़ाकर उसकी पूँजी संरचना में परिवर्तन करना।

Recourse
उपाश्रय, वसूली-अधिकार
ऋणी द्वारा ऋण, हुंडी या रूक़्क़े का भुगतान न करने पर आदाता का उसकी गारन्टी देने वालों या (हुंडी के मामले में) पृष्ठांकितियों से रक़म वसूलने का अधिकार।

Recovery
पुनरूत्थान
मंदी के निम्नतम बिंदु के गुज़र जाने के बाद व्यावसायिक कार्यकलापों में पुनः वृद्धि।

Redeemable debenture
प्रतिदेय डिबंचर
ऐसा डिबेंचर जिसकी रक़म एक निश्चित तारीख़ को, या डिबेंचरधारी के माँगे जाने पर, चुकाने के लिए कंपनी वचनबद्ध है।


logo