logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Wage freeze
मज़दूरी कीलन
सरकार अथवा अन्य प्राधिकृत अधिकरण द्वारा मज़दूरी-दरों की वृद्धि पर कुछ समय के लिए रोक लगाना। इसका उद्देश्य मज़दूरी-वृद्धि से उत्पन्न होने वाली स्फीतिकारी प्रवृत्तियों को रोकना होता है। आमतौर पर मज़दूर संघ इस प्रकार की नीति का विरोध करते हैं। इसका सुझाव सर्वप्रथम इंग्लैंड के वित्त मंत्री द्वारा 1949 में स्टर्लिंग के अवमूल्यन से उत्पन्न स्फीतिकारी प्रवृत्तियों को रोकने के लिए दिया गया था।

Wage-price spiral
मज़दूरी-क़ीमत उच्चक्र
स्फीति के दौरान मज़दूरी और क़ीमत की एक दूसरे को प्रभावित करने की प्रक्रिया। मज़दूरी बढ़ने से क़ीमत में वृद्धि होती है। क़ीमत-वृद्धि के कारण श्रमिक अधिक मज़दूरी की माँग करते हैं और प्रायः उसे पूरा कराने में सफल हो जाते हैं। इस प्रकार 'मज़दूरी-क़ीमत उच्चक्र' चलता है।

Warranty
आश्वस्ति, वारन्टी
अ - वस्तु की क़िस्म, गुणवत्ता और उसके स्वामित्व आदि के बारे में व्यक्त अथवा निहित शर्ते जो संविदा की अनुषंगी हैं और जिनका पालन न होने पर आर्त पक्ष हर्जाने का दावा तो कर सकता है पर संविदा को शून्य करार नहीं दे सकता;
विनिर्माता द्वारा अपने माल की गुणवत्ता के बारे में ख़रीदार को दी गई लिखित गारन्टी जिसके अनुसार वह एक निश्चित समय तक माल में ख़राबी पाए जाने या उसके बिगड़ जाने पर दोषी हिस्से के बदलाव और मरम्मत का वचन देता हैं।
तुल. दे. condition
आ - बीमा के संदर्भ में, बीमादार द्वारा जोखिम के स्वरूप के बारे में दिया गया वक्तव्य जिसके असत्य सिद्ध होने की सूरत में बीमा अनुबंध शून्य हो जाता है।

Wash sale
दिखावटी बिक्री
दो या अधिक दलालों द्वारा शेयरों की फ़र्जी बिक्री। ऐसा शेयरों की बाज़ार-क़ीमत बनाने या टैक्स से बचने के लिए किया जाता है। 'दिखावटी बिक्री' क़ानून तथा शेयर बाज़ार द्वारा निषिद्ध है।

Waste product
अवशेष, रद्दी
वस्तुओं के विनिर्माण की प्रक्रिया में बचा हुआ कचरा आदि। एक उद्योग का अवशेष दूसरे उद्योग का कच्चा माल हो सकता हैं।

Wasting asset
क्षयी परिसंपत्ति
ऐसी परिसंपत्ति जो उपयोग करते-करते चुक जाती है अर्थात् जो एक सीमित समय तक ही चल सकती है जैसे, खान, तेल के कुएँ या जंगल आदि।

Watered stock
स्फीत स्टॉक
कंपनी की शेयर-पूँजी का वह भाग जिसका पूर्ण प्रतिनिधित्व उसकी परिसंपत्तियों के वास्तविक मूल्य से नहीं होता। दूसरे शब्दों में, यह परि संपत्तियों के खाता-मूल्य और नक़दी-मूल्य का अंतर है।

Way bill
मार्ग-पत्रक, रवन्ना, यात्रा-विवरणी
बसों, ट्रकों आदि के कंडक्टरों या चालकों द्वारा रखी जाने वाली विवरणी जिसमें यात्रियों की संख्या तथा गंतव्य और माल का विवरण आदि दर्ज किया जाता है।

Wealth tax
संपत्ति कर
किसी व्यक्ति या फ़र्म की संपत्ति पर लगाया जाने वाला कर। संपत्ति पर यह कर एक सीमा के पश्चात ही लगाता है।

Wharfage
घाट-भाड़ा, स्थान शुल्क
गोदी अथवा घाट पर माल चढ़ाने-उतारने आदि की सुविधाएँ प्रदान करने की एवज में वसूल की जाने वाली धनराशि।


logo