logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Galloping inflation
द्रुत स्फीति
दे. hyper inflation

General acceptance
सामान्य सकार, सामान्य स्वीकृति
ऋणी पक्ष द्वारा बिना किसी शर्त या प्रतिबंध के बिल अथवा हुंडी स्वीकार कर लेना।
समान. absolute acceptance, clean acceptance

General average
सामान्य बीमाक्षति
समुद्र-यात्रा के दौरान तूफ़ान अथवा अन्य कोई आपदा आ जाने पर जहाज़ और उस पर लदे अधिकतम माल को बचाने के लिए यदि कुछ माल फेंकना पड़ जाए तो उसकी क्षति सभी लदानकर्ताओं और पोतस्वामी द्वारा अपने-अपने हित के अनुपात में बाँट ली जाती है। चूँकि व्यवहार में यह बँटवारा संबद्ध पक्षों के बीमाकर्ताओं के बीच होता है अतः इसे 'सामान्य बीमाक्षति' कहा जाता है।
तुल. दे. particular average

General endorsement
सामान्य बेचान, सामान्य पृष्ठांकन
दे. blank endorsement

Gestation period
पक्वनावधि
किसी संयंत्र की स्थापना के आरंभ और उससे उत्पादन-प्रवाह प्रारंभ होने के मध्य की अवधि।

Glut
भरमार
बाज़ार में किसी वस्तु का बहुतायत से उपलब्ध होना। इस स्थिति में माँग की अपेक्षा पूर्ति बहुत अधिक होती है और बाज़ार उस वस्तु से पट जाता है।

Gold reserve
स्वर्ण रिज़र्व, स्वर्ण आरक्षण
देश में जारी की गई मुद्रा की प्रत्याभूति के रूप में रखा जाने वाला सोने का स्टॉक। इसकी मात्रा स्थिर भी हो सकती है और आनुपातिक भी।

Goodwill
सुनाम
किसी व्यवसाय अथवा फ़र्म को अपनी लाभक्षमता, प्रबंधपटुता, ईमानदारी, अनुकूल अवस्थिति आदि से मिलने वाले फ़ायदों का द्रव्य में व्यक्त मूल्य। 'सुनाम' का मूल्य निरूपण प्रायः तभी किया जाता है जबकि प्रतिष्ठान के संघटन में कोई परिवर्तन हो रहा हो। आकलन का आधार प्रायः प्रतिष्ठान के गत वर्षों के अधिलाभ की राशियाँ होती हैं।

Grace period
छूट-अवधि, रियायती दिन
किसी दायित्व को पूरा करने अथवा देयता का भुगतान करने की अंतिम तिथि के बाद दिए गए कुछ दिन जिनके गुज़र जाने पर ही जुर्माना अथवा दंड-ब्याज वसूल किया जाता है। उदाहरण के लिए, परक्राम्य प्रपत्रों की अदायगी के लिए परिपक्वता तिथि के बाद तीन दिन का समय और दिया जाता है।

Gresham's law
ग्रेशम नियम
मुद्रा-प्रचलन का एक नियम जिसके अनुसार ख़राब अथवा निकृष्ट मुद्रा अच्छी अथवा उत्कृष्ट मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है क्योंकि लोगों में यह आम प्रवृत्ति होती है कि यदि अच्छे और घिसे-पिटे दोनों प्रकार के सिक्के या नोट प्रचलन में हों तो वे अपेक्षाकृत नए सिक्कों या नोटों का संग्रह कर लेते हैं और पुराने सिक्के या नोटों को ख़र्च करते हैं।


logo