logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Obsolescence
अप्रचलन
नवीन आविष्कारों तथा उत्पादन-प्रक्रियाओं में होने वाले सुधारों अथवा उत्पादित वस्तुओं की माँग में कमी हो जाने के कारण किसी उपकरण, मशीन आदि का पुराना पड़ जाना। इसमें टूट-फूट या घिसावट के कारण आया पुरानापन शामिल नहीं होता।

Offer
प्रस्ताव
संविदा के आरंभिक चरणों में से एक। इसमें एक पक्ष (अर्थात् प्रस्तावक) दूसरे के समक्ष एक स्पष्ट तथा निश्चित विवरण रखता है जिसमें वह यह बताता है कि दूसरे पक्ष द्वारा अमुक कार्य किए जाने पर वह बदले में अमुक काम करने को तैयार है। यह 'प्रस्ताव' कहलाता है जो लिखित भी हो सकता है और मौखिक भी।

Oligopoly
अल्पाधिकार
बाज़ार की ऐसी स्थिति जिसमें कुछ विक्रेता अपने निर्णय से बाज़ार क़ीमत को प्रभावित करने में समर्थ होते हैं। इसकी एक विशेष स्थिति द्वयाधिकार होती है जिसमें केवल दो विक्रेता होते हैं। विक्रेताओं की संख्या कम होने के कारण एक के निर्णय दूसरों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं। इसलिए प्रत्येक विक्रेता अन्य विक्रेताओं के प्रत्याशित निर्णयों पर अपने निर्णय को आधारित करता है। एक ओर सभी विक्रेताओं में तीव्र प्रतियोगिता हो सकती है तो दूसरी ओर इस प्रतियोगिता से सभी विक्रेताओं को होने वाली हानि के प्रति सजग होने से उनमें दुरभिसंधि भी हो सकती है। इसमें क़ीमत-निर्धारण अध्ययनकर्ता की अभिधारणाओं पर निर्भर माना जाता है।

Open cheque
अरेखित चैक
ऐसा चैक जिसे बैंक की निर्दिष्ट शाखा से भुनाया जा सकता है।

Open economy
खुली अर्थव्यवस्था
वह अर्थव्यवस्था जिसमें नागरिक विदेशियों के साथ व्यापार और व्यवसाय संबंध रख सकते हैं। ऐसी अर्थव्यवस्था अन्य अर्थव्यवस्थों में होने वाले परिवर्तनों से अप्रभावित नहीं रह सकती।

Open end mortgage
बहुल ऋण बंधक
ऐसा बंधक जिसमें बंधकग्रस्त संपत्ति की आड़ में आगे चलकर और ऋण लेने की अनुमति होती है।
तुल. दे. closed end mortage

Opening entry
प्रारंभिक प्रविष्टि
नई बहियाँ शुरू करते समय की गई पहली टीप जिसमें सभी विद्यमान परिसंपत्तियों को नामे और देयताओं, रिज़र्वों और पूँजी-लेखाओं को जमा की ओर लिखा जाता है।

Operating cost
प्रचालन-लागत, प्रचालन-व्यय
अ - (लागत लेखा) : ऐसे ख़र्चे जो किसी उद्योग अथवा व्यवसाय के मुख्य कार्य कलापों को चलाने के लिए करने आवश्यक हैं। अतः इसमें न केवल वस्तुओं अथवा सेवाओं के उत्पादन पर होने वाले ख़र्चे शामिल होते हैं अपितु अन्य व्यावसायिक उपरिव्यय भी शामिल किए जाते हैं।
आ - (परिवहन) यानों को चलाने का ख़र्च।

Operating ratio
प्रचालन-अनुपात
व्यापार चलाने के सिलसिले में होने वाले कुल ख़र्च तथा उससे होने वाली आय का अनुपात। ख़र्चे से आशय बेची गई वस्तु की कुल लागत और आय से तात्पर्य निवल बिक्री आय से है।

Option
बदला
शेयरों, प्रतिभूतियों अथवा अन्य जिन्सों के वायदे सौदों में एक निश्चित मात्रा को एक निश्चित दर और तिथि पर ख़रीदने या न ख़रीदने अथवा बेचने या न बेचने का अधिकार अथवा क़रार।


logo