logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Amount
राशि, रकम; परिमाण, मात्रा; मिश्रधन
राशि, रकम : समक्ष अथवा विचारगत धन।
परिमाण, मात्रा : कुल संख्या, भार, आदि।
मिश्रधन : मूलधन और ब्याज का योग।

Ancillary industry
आनुषंगिक उद्योग
किसी प्रमुख उद्योग द्वारा उत्पादित माल अथवा मशीनों के विभिन्न कल-पुर्जों की अथवा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले छोटे-छोटे उद्योग।

Ancillary products
आनुषंगिक उत्पाद
वे वस्तुएँ जो किसी मूल वस्तु के निर्माण के लिए आवश्यक हों।
दे. ancillary industry

Annual stock-taking
वार्षिक माल-पड़ताल
प्रतिष्ठान का वार्षिक व्यापार-लेखा और तुलनपत्र तैयार करने के सिलसिले में उसके पास मौजूद कुल माल (कच्चा, अर्धनिर्मित और निर्मित) का मूल्य ज्ञात करने की क्रिया।

Annuity
वार्षिकी
एक निश्चित अथवा अनिश्चित अवधि तक प्रतिवर्ष अथवा अन्य समान अंतरालों (जैसे तिमाही, छमाही) पर देय कोई धनराशि।
annuity के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. annuity due, acontingent annuity, deferred annuity, immediate annuity, joint and survivor annuity, perpetual annuity.

Annuity deposit scheme
वार्षिकी जमा योजना
बैंक, डाकघर या किसी अन्य निवेश संस्था में एक निश्चित संस्था में एक निश्चित अवधि के अंतर से (प्रायः वार्षिकी या तिमाही) रुपया जमा करने की योजना। इस प्रकार जमा रक़म ब्याज समेत एक पूर्व निश्चित विधि से जमाकर्ता को लौटाई जाती है।

Annuity due
देय वार्षिकी
ऐसी वार्षिकी जिसका प्रथम भुगतान प्रत्येक अवधि की समाप्ति के बजाय उसके प्रारंभ में किया जाता है।

Anticipation
1. समय-पूर्व भुगतान 2. पूर्व प्रावधान
1. समय-पूर्व भुगतान : माल अथवा सेवाओं के बिल की निर्धारित समय से पहले अदायगी। ऐसा करने पर विक्रेता प्रायः कुछ छूट देता है भले ही बिक्री की शर्तों में इस प्रकार की नक़द छूट का कोई उल्लेख न हो।
2. पूर्व प्रावधान : देय अथवा प्राप्य होने के पूर्व ही धन का उपयोग अथवा व्यय जैसे, न्यास संपदा से प्राप्त होने वाली आय को प्राप्ति से पूर्व ही ग्रहण करना अथवा समनुदेशन आदि के द्वारा उसका स्वत्व अंतरित करना।

Anti-inflationary measures
प्रतिस्फीति उपाय, स्फीति-निवारक उपाय
स्फीति रोकने के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न उपाय जिनमें बैंक-दर में वृद्धि, विभिन्न प्रकार के करों अथवा शुल्कों में वृद्धि, वचत की योजनाएँ, उत्पादन में वृद्धि आदि शामिल हैं।

Apex bank
शिखर बैंक
किसी बैंकिंग प्रणाली का सर्वोच्च सदस्य बैंक।


logo