logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Bill of entry
आगम-पत्र
आयातकर्ता को वस्तुओं की क़ीमत तथा अन्य आवश्यक विवरण जिस फ़ार्म पर भर कर सीमाशुल्क अधिकारियों के सामने प्रस्तुत करने पड़ते हैं और जिसके स्वीकार होने पर ही माल छुड़ाने की अनुमति दी जाती है, उसे 'आगम-पत्र 'कहते हैं।

Bill of exchange
विनिमय-पत्र, बिल, हुंडी
ऐसा हस्ताक्षरयुक्त दस्तावेज़ जिसमें उसके लेखक ने किसी पक्ष को दस्तावेज़ में उल्लिखित रक़म निर्दिष्ट पक्ष अथवा उसके आदेशिती या वाहक को अदा करने का अशर्त आदेश दिया है।
bill of exchange के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. domestic bill, foreign bill

Bill of lading
लदान-पत्र, लदान बिल
विदेश-व्यापार में प्रयुक्त एक दस्तावेज़ जो वाहक द्वारा नौभार-परेषक को एक रसीद और संविदापत्र के रूप में दिया जाता है और जिसके अनुसार माल का नौवहन तथा सुपुर्दगी की जाती है। इसमें जहाज का नाम तथा माल के बारे में विवरण होता है। इसकी एक प्रति निर्यातक, दूसरी जहाज के कप्तान तथा तीसरी आयातक को दी जाती है। यह स्वामित्व प्रदान करने वाला दस्तावेज़ है जिससे इसका धारक उल्लिखित माल का क़ब्जा लेता है।

Bills payable
देय बिल
वे बिल, हुंडियाँ आदि जो अन्य पक्षों (विक्रेताओं, ऋणदाताओं आदि) द्वारा प्रतिष्ठान के ऊपर की गई हैं और इसलिए जिनकी अदायगी का दायित्व इस प्रतिष्ठान पर है।
तुल. दे. bills receivable

Bills payable on demand
माँग-देय बिल
वे बिल, हुंडियाँ आदि जिनकी अदायगी उनके प्रस्तुतीकरण पर तत्काल करनी होती हैं।

Bills receivable
प्राप्य बिल
वे बिल, हुंडियाँ आदि जो प्रतिष्ठान द्वारा अन्य पक्षों (क्रेताओं, कर्ज़दारों आदि) पर की गई हैं, और इसलिए जिनकी अदायगी इस प्रतिष्ठान को मिलती है।
तुल. दे. bills payable

Bimetallism
द्विधातुमान
ऐसी मुद्रा-प्रणाली जिसमें दो मूल्यवान धातुओं (यथा, सोना और चाँदी) के सिक्के मानक मुद्रा के रूप में चलते हैं। दोनों धातुओं की सिक्का-ढलाई निःशुल्क की जाती है और दोनों धातुओं के सिक्के असीमित वैध मुद्रा माने जाते हैं तथा सरकार द्वारा दोनों के बीच एक निर्धारित मूल्य-अनुपात बनाए रखा जाता है। अब इसका प्रचलन समाप्तप्राय है।
तुल दे. monometallism

Black marketing
कालाबाज़ारी, चोरबाज़ारी
क़ीमत-नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन करके दुर्लभ या नियंत्रित वस्तुओं को चोरी-छिपे निर्धारित क़ीमत से अधिक भाव पर बेचने का कार्य।

Blank endorsement
कोरा बेचान, कोरा पृष्ठांकन
ऐसा बेचान जिसमें बेचानकर्ता के हस्ताक्षर होते हैं किंतु किसी आदाता का नामोल्लेख नहीं होता। इसका परक्रामण और आगे बेचान किए बग़ैर किया जा सकता है और कोई भी धारक इसका भुगतान ले सकता है। कोरे चैक पर इस प्रकार का पृष्ठांकन करने से यह चैक वाहक-देय हो जाता है।
समान. general endorsement

Blind sale
अंधा सौदा
किसी वस्तु को बिना उसे दिखाए ही क्रेता के हाथ बेचने की प्रथा के लिए प्रयुक्त अभिव्यक्ति। फिल्मों आदि के संबंध में वितरकों के साथ किए गए सौदे प्रायः इसी प्रकार के होते हैं।


logo