logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Buffer stock
समकारी भंडार, सुरक्षित भंडार, बफर स्टाँक
उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हित में वस्तुओं और जिन्सों की क़ीमतों को निर्धारित सीमाओं में रखने के उद्देश्य से सरकार अथवा उसकी एजेन्सियों द्वारा पूर्व-निश्चित क़ीमतों पर माल खरीदकर बनाए गए भंडार।

Bulk
1. प्रपुंज, पुंज, बहुमात्रा; थोक 2. खुला
1. प्रपुंज, पुंज, बहुमात्रा : किसी वस्तु अथवा माल की बड़ी मात्रा अथवा परिमाण; एक ही बंडल में बँधा बहुत-सा माल; सामान अथवा वस्तुओं का ऐसा ढेर जिसे सही-सही मापना, गिनना अथवा तौलना संभव या व्यावहारिक नहीं है और इसलिए जिसे ढेरी अथवा पुंज में ही खरीदा-बेचा जाता है।
थोक : बड़ी मात्रा में माल की ख़रीद-बेच।
2. खुला : ऐसा माल जो पैक अथवा डिब्बों में बंद न हो।

Bull
तेजड़िया
वह सटोरिया जो इस आशा में शेयर अथवा जिन्स की ख़रीदारी करता रहता है कि आगे चलकर भाव बढ़ेगे और तब वह बिकवाली करके लाभ कमा लेगा।
तुल. दे. bear

Bull account
तेजडियों का ज़ोर
जब बाज़ार में तेज़ी की आशा से सटोरिए माल अथवा शेयरों की खूब ख़रीदारी करते हैं और यह स्थिति पैदा हो जाती है कि वे मंदाड़ियों अर्थात् विक्रेताओं पर हावी हो जाते हैं तो इसे 'तेजड़ियों के ज़ोर' की स्थिति कहते हैं।
तुल. दे. bear account

Bull campaign
बाज़ार चढ़ाना
जब बाज़ार तेजड़ियों के विरूद्ध व्यवहार करने लगता है तो वे बाज़ार में अफ़वाहें फैलाकर या अन्य प्रकार से क़ीमतें चढ़ाने का प्रयत्न करते हैं। इस व्यवहार को 'बाज़ार चढ़ाने' की क्रिया कहा जाता है।
तुल. दे. bear raid

Bullion
बुलियन, सोना-चाँदी
मूल्यवान धातु अर्थात् सोना-चाँदी; उसकी छड़े, सिल्लियाँ आदि।

Bullish
तेज़ी रूख
जब बाज़ार में व्यापारी लेवाली में बैठे हों, भाव बढ़ने के प्रति आशावादी हों और व्यावसायिक क्रियाकलापों में सरगर्मी हो तो ऐसी स्थिति को 'तेज़ी रूख़' कहा जाता है।
तुल. दे. bearish

Bull liquidation
तेजड़िया पटान
तेजड़ियों की आशा के अनुरूप यदि बाज़ार में तेज़ी की स्थिति न आए और निपटारा-तिथि तथा सुपुर्दगी लेने का समय आ जाए तो लेवाल को चालू भाव में अर्थात् घाटा उठाकर भी माल अपने ऊपर से उतारना होता है; ऐसी बाध्यता को ही 'तेजड़िया पटान' कहा जाता है।
तुल. दे. bear covering

Business
कारबार, कारोबार, व्यवसाय, धंधा
कोई भी वाणिज्यिक, औद्योगिक अथवा वित्तीय कार्यकलाप; किसी व्यापार अथवा उद्योग के रूप में जीविका कमाने का साधन; किसी उत्पादन अथवा माल या सेवाओं के विनिमय से संबंधित कार्यकलाप।

Business management
व्यवसाय-प्रबंध
किसी व्यवसाय को चलाने के लिए आवश्यक बातों अथवा साधनों को जुटाने एवं उनका नियंत्रण तथा मार्गदर्शन करने की कला।


logo