logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Break-even point
संतुलन-स्तर बिंदु, लाभ-अलाभ स्थिति
संतुलन-स्तर चार्ट में बने दोनों वक्र जहाँ एक दूसरे को काटते हैं, उसे 'संतुलन-स्तर बिंदु' कहा जाता है। इस बिंदु पर प्रदर्शित मात्रा बनाने या बेचने पर उत्पादक को न लाभ होता है, न हानि।

Break-up value
अवशिष्ट मूल्य
कारोबार में किसी परिसंपत्ति का प्रयोग बंद किए जाने के उपरांत उसे बेचने पर प्राप्त अथवा प्राप्य मूल्य।

Broad market
व्यापक बाज़ार, सक्रिय बाज़ार; व्यापक सौदा स्थिति
व्यापक बाज़ार, सक्रिय बाज़ार : यदि किसी वस्तु का व्यापक क्षेत्र में एक ही भाव चल रहा है और उस भाव पर वह बहुतायत से ख़रीदी-बेची जा रही है तो ऐसी स्थिति को उस वस्तु के 'व्यापक बाज़ार' की संज्ञा दी जाएगी;
क्षेत्र की दृष्टि से विस्तृत बाज़ार अर्थात् ऐसा बाज़ार जिसकी भौगोलिक सीमाएँ पर्याप्त विस्तृत हों;
वह बाज़ार जिसमें बहुत प्रकार की वस्तुओं का काफ़ी मात्रा में क्रय-विक्रय होता है।
व्यापक सौदा स्थिति : प्रतिभूति-बाज़ार की वह अवस्था जिसमें विभिन्न प्रकार के शेयरों आदि का ज़ोरदार क्रय-विक्रय होता है।

Broker
दलाल
क्रेता और विक्रेता के बीच का अभिकर्ता जो उनकी ओर से माल, शेयर आदि का क्रय-विक्रय करता हैं और इस सेवा के पारिश्रमिक के रूप में अपना कमीशन अथवा दलाली पाता है।
समान. middleman

Brokerage
दलाली
दलाल अथवा अभिकर्ता को सौदे पर मिलने वाला कमीशन। यह एकमुश्त रक़म हो सकती है अथवा सौदे की रक़म का कोई निश्चित प्रतिशत।

Brought forward (b/f)
अग्रनीत
किसी लेखे के शेष अथवा जमा और नामे दोनों ओर के जोड़ों को पृष्ठ भरने पर अगले पृष्ठ पर या नई लेखा-अवधि आरंभ होने पर नए अथवा उसी पृष्ठ पर टीपने की क्रिया।

Budget
बजट, आय-व्यय पत्रक
एक निर्धारित अवधि के दौरान होने वाली आमदनी और उसके ख़र्च की ब्यौरेवार योजना। इस प्रकार के आय-व्यय के अनुमान व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा अपने लाभ को अधिकतम बनाने ओर सरकार द्वारा अपने आय-व्यय को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैयार किए जाते हैं।

Budget deficit
बजट घाटा
बजट में आय से अधिक व्यय की स्थिति।

Budget surplus
बजट अधिशेष
बजट में व्यय से अधिक आय की स्थिति।

Budla transaction
बदला सौदा
जब सट्टा बाज़ार में क़ीमतें सौदे के पक्षकारों की आशा के अनुरूप नहीं घटती-बढती तो एक प्रकार का शुल्क देकर निपटान को अगली निपटान-तिथि तक निलंबित कर देते हैं। यह 'बदला सौदा' कहलाता है।


logo